शिमला: आज चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आज मतगणना की जा रही है. मौजूदा रुझान को देखते हुए 4 राज्यों में से तीन राज्यों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता हुआ नजर जा रहा है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा आगे चल रही है. जबकि तेलंगाना में इस बार बीआरएस को पछाड़ते हुए कांग्रेस आगे बढ़ रही है.
'दो राज्यों में सरकार बनने की उम्मीद': वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मौजूदा रुझानों को देखते हुए कहा कि चारों राज्यों में अच्छी फाइट चल रही है. तेलंगाना में स्पष्ट रूप से कांग्रेस की सरकार बन रही है. जबकि छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की सरकार बनने की उम्मीद है. हालांकि छत्तीसगढ़ में मौजूदा रुझानों के अनुसार बीजेपी आगे चल रही है. जिस पर सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी 2022 के विधानसभा चुनावों में शुरू-शुरू में भाजपा आगे चल रही थी, लेकिन बाद मतगणना की समाप्ति तक भारी बहुमत से कांग्रेस की जीत हुई.
'छत्तीसगढ़ में नेक टू नेक फाइट': वहीं, भाजपा द्वारा देश में पीएम मोदी की गारंटी चलने की बात पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा की ऐसी कोई गारंटी नहीं चल रही है. अगर ऐसा ही है तो फिर तेलंगाना में उनकी कोई भी गारंटी काम नहीं आई है. ये सिर्फ शब्दों का खेल है और राजनीति है. कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी में नेक टू नेक फाइट चल रही है.
भाजपा में जश्न का माहौल: वहीं, मौजूदा रुझानों के अनुसार तीन राज्यों में भारी बढ़त के साथ भाजपा आगे है. भाजपा कार्यकर्ताओं में इसे लेकर भारी जोश देखा जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय और सड़कों पर उतरकर जश्न मनाना शुरू कर दिया है. हालांकि चारों राज्यों में विधानसभा चुनावों की मतगणना अभी जारी है.