शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर हैं. अपने दौरे पर सीएम सुक्खू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अमित शाह को हिमाचल में आई आपदा के हालातों से अवगत करवाया. उन्होंने कहा हिमाचल ने हाल ही की बरसात में आई प्राकृतिक आपदा से संबंधित ‘आपदा उपरांत जरूरतों की आकलन रिपोर्ट’ गृह मंत्रालय को सौंप दी है.
सीएम ने अमित शाह से राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे पुनर्निर्माण प्रयासों में मदद के लिए केंद्र से धनराशि शीघ्र जारी करने का आग्रह किया. अमित शाह से मुलाकात के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रियायती हेलीकॉप्टर सेवा योजना के तहत विभिन्न मार्गों को शामिल करने का आग्रह भी किया. सीएम ने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि प्रदेश ने पहले ही मार्गों का विवरण मंत्रालय को भेज दिया है. उन्होंने इसके दृष्टिगत शीघ्र मंजूरी प्रदान करने का आग्रह किया.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत ₹658.31 करोड़ के प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि गृह मंत्रालय ने केवल ₹3.87 करोड़ रुपये की राशि के 14 कार्यों के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है. उन्होंने शेष धनराशि शीघ्र स्वीकृत करने का आग्रह करते हुए कहा कि इन गांवों का विकास राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण है. वहीं, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सीएम सुक्खू को हिमाचल प्रदेश को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.
वहीं, दिल्ली दौरे पर सीएम सुखविंदर सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में प्राथमिकता के आधार पर राज्य कैंसर संस्थान खोलने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले CM सुक्खू, हमीरपुर में राज्य कैंसर संस्थान खोलने का आग्रह