शिमला: चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियन पैरा गेम्स-2023 में हाई जम्प प्रतियोगिता के विजेता ऊना जिला के निषाद कुमार ने सोमवार को शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की. निषाद कुमार ने हाई जम्प प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है. वे इस से पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल कर प्रदेश और देश का नाम ऊंचा कर चुके हैं. सीएम सुखविंदर सिंह में निषाद कुमार की पीठ थपथपाई और उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि निषाद कुमार एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. शारीरिक बाधाओं से लड़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाने में निषाद कामयाब रहे हैं. उनकी लग्न युवाओं को सफल बनने की सीख देती है. सीएम के साथ मुलाकात के दौरान चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन कुमार भी मौजूद थे. निषाद कुमार इससे पहले टोक्यो पैरा ओलंपिक में भी रजत पदक जीता था. तब उन्होंने 2.06 मीटर ऊंचा जम्प लगाया था. अब उन्होंने पैरा एशियाई खेलों में कमाल दिखाया है.