शिमला:इन्वेस्टमेंट ब्यूरो में निवेश प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए ब्यूरो में दो समितियां होंगी. इसमें एक कार्यकारी समिति होगी जो इन्वेस्टमेंट ब्यूरो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के तहत दैनिक आधार पर निवेश मामलों की निगरानी करेगी जबकि दूसरी समिति मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित की जाएगी, जिसके माध्यम से निवेश प्रस्तावों की मंजूरी प्रदान की जाएगी. यह बात आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रस्तावित इन्वेस्टमेंट ब्यूरो को लेकर हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि निवेशकों को सिंगल विंडो सिस्टम से हो रही देरी को कम करने के लिए प्रदेश में सरकार इन्वेस्टमेंट ब्यूरो की स्थापना कर रही है. ब्यूरो पुरानी सिंगल विंडो सिस्टम के स्थान पर कार्य करेगा और इसे निवेश प्रस्तावों को मंजूरियां प्रदान करने की शक्तियां होंगी. उन्होंने कहा कि इस इन्वेस्टमेंट ब्यूरो की स्थापना उद्योग विभाग के अंतर्गत की जाएगी और सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इसमें शामिल किया जाएगा ताकि निवेशकों को प्रदेश में इंडस्ट्री फ्रेंडली एनवायरनमेंट प्रदान किया जा सके और उन्हें निवेश से संबंधित किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.