शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू आज श्रीनगर जाएंगे. सुखविंदर सिंह सुक्खू वहां राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होने जा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू एक बार फिर इस यात्रा में शामिल होंगे. इससे पहले दो बार सुखविंदर सिंह सुक्खू यात्रा में शामिल हो चुके हैं. राजस्थान के दौसा के अलावा कांगड़ा के इंदौरा में मुख्यमंत्री और अन्य नेता इस यात्रा में शामिल हुए थे. अब फिर से मुख्यमंत्री इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे.
इसमें हिमाचल के कांग्रेस वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री आज श्रीनगर के लिए रवाना होंगे और 28 और 29 जनवरी को श्रीनगर में ही रूकेंगे. बताया जा रहा है कि 29 जनवरी को मुख्यमंत्री का जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर से मिलने का भी कार्यक्रम है. 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री शाम को चंडीगढ़ लौटेंगे और बाद में शिमला आएंगे.