हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में बड़े स्तर पर होगा ड्रोन का इस्तेमाल, सीएम ने आईटी डिपार्टमेंट को दिए ये निर्देश - ड्रोन तकनीशियन कोर्स

हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार बड़े स्तर पर ड्रोन इस्तेमाल करने के लिए रणनीति तैयार कर रही है. इसको लेकर सीएम ने आईटी डिपार्टमेंट को इसके नियम 15 दिन के भीतर तैयार करने के निर्देश दिए हैं. (drones in Himachal)

sukhvinder singh sukhu held meeting with IT department
हिमाचल में बड़े स्तर पर होगा ड्रोन का इस्तेमाल

By

Published : Apr 21, 2023, 8:49 PM IST

शिमला: हिमाचल में ड्रोन का बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की एक बैठक की अध्यक्षता की. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के लोगों की सुविधा और निगरानी व्यवस्था के लिए विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर ड्रोन का इस्तेमाल करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने ड्रोन कंपनी के सहयोग से चंबा, कुल्लू और मंडी जिलों में चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित परीक्षण किया है और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं. उन्होंने विभाग को 15 दिनों के भीतर ड्रोन के उपयोग के संबंध में प्रस्तावित नियम प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा है कि ड्रोन संचालन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग नोडल एजेंसी होगी और संबंधित जिलों के उपायुक्त ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करने के इच्छुक संबंधित विभाग को सहयोग देंगे. उन्होंने कहा कि उपायुक्त ड्रोन हब विकसित करने के लिए स्थानों को चिन्हित करेंगे और इससे विभागों के कामकाज में भी दक्षता आएगी.

हिमाचल में बड़े स्तर पर ड्रोन के इस्तेमाल करने को लेकर सीएम ने आईटी डिपार्टमेंट के साथ की बैठक.

कई क्षेत्रों में ड्रोन सिस्टम निभा सकता है बड़ी भूमिका: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, विद्युत आपूर्ति लाइनों के पर्यवेक्षण, कृषि, बागवानी, स्वास्थ्य, सड़क संबंधी निगरानी, पर्यटकों की आवाजाही की निगरानी, अवैध खनन और पेड़ों की अवैध कटाई जैसे क्षेत्रों की निगरानी में ड्रोन प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. उन्होंने कहा कि यह तकनीक विशेषकर राज्य के बर्फीले क्षेत्रों में अधिक उपयोगी साबित होगी.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि राजस्व, वन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, तकनीकी शिक्षा और शिक्षा विभाग के 68 अधिकारियों सहित 189 लोगों को इसका प्रशिक्षण प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का पहला ड्रोन फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल आईटीआई शाहपुर में संचालित किया जा है और ड्रोन तकनीशियन कोर्स सात राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों मंडी, सिरमौर, शिमला, कांगड़ा, सोलन (2 आईटीआई) और कुल्लू जिलों में शुरू किया गया है.

सभी हेल्पलाइन को सीएम हेल्पलाइन 1100 के साथ जोड़ने के निर्देश: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने विभाग की विभिन्न इनवोटिव पहल की भी समीक्षा की और लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर विभिन्न विभागों की सभी हेल्पलाइनों को मुख्यमंत्री सेवा संकल्प-1100 हेल्पलाइन के साथ एकीकृत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभाग को राज्य के डिजिटल अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए. राज्य सरकार लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विभिन्न सेवाओं में नवीनतम तकनीक शामिल करने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है.

बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, विधायक विनय कुमार, नीरज नैय्यर, अजय सोलंकी, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, सचिव सूचना प्रौद्योगिकी अभिषेक जैन, निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी मुकेश रेपसवाल और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:7 सदस्यीय टीम के साथ ऑस्ट्रिया-स्विट्जरलैंड दौरे पर मुकेश अग्निहोत्री, रोपवे ट्रांसपोर्ट सिस्टम का करेंगे अध्ययन

ABOUT THE AUTHOR

...view details