हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला से अचानक चंडीगढ़ गए सीएम सुखविंदर सिंह, यूरिक एसिड की दिक्कत को लेकर निजी अस्पताल में चेकअप - treatment of uric acid

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अचानक शिमला से चंडीगढ़ पहुंचे. बताया जा रहा है कि यूरिक एसिड बढ़ने से उन्हें पैरों में समस्या हो रही थी, जिसके बाद सीएम चंडीगढ़ में हेल्थ चेकअप के लिए निजी अस्पताल पहुंचे. पढ़िए पूरी खबर....

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 30, 2023, 8:12 AM IST

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरूवार को अचानक शिमला से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए. सीएम सुक्खू ने मोहाली के एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य चेकअप करवाया है. बताया जा रहा है कि सीएम को यूरिक एसिड के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही है.

बीते दिन सीएम सुखविंदर सिंह एक कार्यक्रम के सिलसिले में शिमला के आईजीएमसी अस्पताल गए थे. वहां भी उन्होंने यूरिक एसिड को लेकर डॉक्टर्स का परामर्श लिया था. उसके बाद सीएम सुखविंदर सिंह ने सैकिंड ओपीनियन के लिए मोहाली के निजी अस्पताल में चेकअप कराने का फैसला लिया.

डॉक्टर्स ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुछ रूटीन के टेस्ट किए हैं और यूरिक एसिड को लेकर एहतियात दी है. मेडिकेशन के साथ ही खानपान संबंधी परामर्श भी दिया है. डॉक्टर्स ने सीएम को रेगुलर फॉलोअप की सलाह भी दी है.

बताया जा रहा है कि जिस समय सीएम सुक्खू शिमला में आईजीएमसी अस्पताल में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे, उस समय भी उन्हें पैर में तकलीफ हो रही थी. तब उन्होंने डॉक्टर्स का परामर्श लिया था. शरीर के जोड़ों में यूरिक एसिड जमा होने से दर्द होता है और चलने में तकलीफ होती है. अमूमन यूरिक एसिड में टखने में समस्या होती है.

आईजीएमसी अस्पताल के डॉक्टर्स ने सीएम को सेकंड ओपीनियन के लिए भी सलाह दी थी, जिसके कारण वे मोहाली गए. मोहाली के निजी अस्पताल फोर्टिस में सीएम का रूटीन चेकअप व टेस्ट किए गए हैं. अभी सीएम का दो दिन तक चंडीगढ़ में ही रुकने का कार्यक्रम है. उसके बाद सीएम सुखविंदर सिंह का हमीरपुर दौरा तय है.

सीएम ने 2 से 6 जुलाई के बीच हमीरपुर के दौरे पर रहना है. अभी तक उनके हमीरपुर प्रवास के कार्यक्रम में किसी तरह के फेरबदल की सूचना नहीं है. चंडीगढ़ प्रवास के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कुछ कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं. बाद में वे हमीरपुर दौरे पर जाएंगे.

ये भी पढ़ें:व्यवस्था परिवर्तन! सीएम ऑफिस से तबादलों पर नए आदेश, महीने के आखिरी 4 दिनों में होंगे कर्मचारियों के तबादले

ABOUT THE AUTHOR

...view details