हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भरी दिल्ली की उड़ान, लाल बत्ती वाली कार के चाहवानों की बढ़ी धड़कनें

CM Sukhvinder Singh Sukhu Delhi tour: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, सीएम के दिल्ली दौरे के साथ ही प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की चर्चा जोर पकड़ने लगी है. माना जा रहा है कि इस दौरे पर सीएम सुक्खू कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी हाईकमान से मुलाकात के दौरान कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे. पढ़िए पूरी खबर...

CM Sukhvinder Singh Sukhu Delhi tour
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भरी दिल्ली की उड़ान

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 9:32 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को अचानक दिल्ली रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की थी. गुरुवार को सीएम का सोलन जिला का कार्यक्रम तय है. ऐसे में बुधवार को अचानक पहले राज्यपाल से मुलाकात और फिर दिल्ली की उड़ान से ये संकेत पक्के हैं कि कैबिनेट विस्तार पाइपलाइन में है. सीएम की दिल्ली की उड़ान से लाल बत्ती के चाहवानों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं.

बताया जा रहा है कि सीएम सुखविंदर सिंह कांग्रेस मुखिया मल्लिकार्जुन खड़गे की किताब से जुड़े समारोह में भाग लेने के साथ-साथ ही उनसे कैबिनेट विस्तार पर चर्चा करेंगे और हाईकमान से कुछ संकेत लेकर वापस लौटेंगे. ये भी संभव है कि शीतकालीन सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई पुख्ता घटनाक्रम सामने आए. इस समय कैबिनेट में तीन पद खाली हैं. हालांकि कैबिनेट मंत्री के तीन पद ही भरे जाने हैं, लेकिन तलबगार कई हैं. कई जिलों को प्रतिनिधित्व की आस है.

कैबिनेट विस्तार की बात करें को बिलासपुर जिला की घुमारवीं सीट से सीएम सुक्खू के करीबी राजेश धर्माणी का मंत्री बनना तय है. उनके बारे में सीएम सुक्खू भी स्पष्ट इशारा कर चुके हैं. बाकी दो पद किसे मिलेंगे, इस पर कई अटकलें लग रही हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे चाहते हैं कि कैबिनेट में दलित वर्ग का प्रतिनिधित्व और बढ़े. इस समय सोलन रिजर्व सीट से विधायक चुने गए कर्नल धनीराम शांडिल कैबिनेट मंत्री हैं.

उनके अलावा इस वर्ग से यादविंद्र गोमा और विनय कुमार के नामों की चर्चा है. सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, आईडी लखनपाल और भवानी पठानिया का नाम भी चर्चा में है, लेकिन जिस तरह से राजेंद्र राणा ने सीएम के हमीरपुर वाले कार्यक्रम से दूरी बनाई और विगत में सोशल मीडिया में कुछ पोस्टें डाली, उससे उनका नंबर मुश्किल ही लगेगा. फिर भी राजनीति संभावनाओं का खेल है और कई बार पासे पलट जाते हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिल्ली दौरे का अन्य कारण राज्य सरकार के एक साल पूरे होने के कार्यक्रम से जुड़ा है. इस कार्यक्रम के आयोजन स्थल और केंद्र से आमंत्रित किए जाने वाले नेताओं पर चर्चा होगी. राहुल गांधी व प्रियंका वाड्रा के अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे और राजीव शुक्ला के समारोह में आने पर बात होगी. सुखविंदर सिंह सरकार के कार्यकाल का पहला साल 11 दिसंबर को पूरा होना है. इस अवसर पर कांगड़ा या हमीरपुर में समारोह हो सकता है.

सीएम ने सभी विभागों को सरकार के एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का ब्यौरा तैयार करने को कहा है. फिलहाल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली रवाना हुए हैं. देखना है कि दिल्ली दरबार से हिमाचल कांग्रेस के किन नेताओं के नाम पर कैबिनेट मंत्री के पद की मुहर लगेगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में जल्द होगा कैबिनेट का विस्तार, सीएम सुक्खू ने दिया बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details