शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बुधवार को अचानक दिल्ली रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात की थी. गुरुवार को सीएम का सोलन जिला का कार्यक्रम तय है. ऐसे में बुधवार को अचानक पहले राज्यपाल से मुलाकात और फिर दिल्ली की उड़ान से ये संकेत पक्के हैं कि कैबिनेट विस्तार पाइपलाइन में है. सीएम की दिल्ली की उड़ान से लाल बत्ती के चाहवानों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं.
बताया जा रहा है कि सीएम सुखविंदर सिंह कांग्रेस मुखिया मल्लिकार्जुन खड़गे की किताब से जुड़े समारोह में भाग लेने के साथ-साथ ही उनसे कैबिनेट विस्तार पर चर्चा करेंगे और हाईकमान से कुछ संकेत लेकर वापस लौटेंगे. ये भी संभव है कि शीतकालीन सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई पुख्ता घटनाक्रम सामने आए. इस समय कैबिनेट में तीन पद खाली हैं. हालांकि कैबिनेट मंत्री के तीन पद ही भरे जाने हैं, लेकिन तलबगार कई हैं. कई जिलों को प्रतिनिधित्व की आस है.
कैबिनेट विस्तार की बात करें को बिलासपुर जिला की घुमारवीं सीट से सीएम सुक्खू के करीबी राजेश धर्माणी का मंत्री बनना तय है. उनके बारे में सीएम सुक्खू भी स्पष्ट इशारा कर चुके हैं. बाकी दो पद किसे मिलेंगे, इस पर कई अटकलें लग रही हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे चाहते हैं कि कैबिनेट में दलित वर्ग का प्रतिनिधित्व और बढ़े. इस समय सोलन रिजर्व सीट से विधायक चुने गए कर्नल धनीराम शांडिल कैबिनेट मंत्री हैं.