हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने बालिका आश्रम में मनाया जन्मदिन, शपथ लेने पर सबसे पहले यहीं गए थे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू - मुख्यमंत्री ने बालिका आश्रम में मनाया जन्मदिन

आज हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का जन्मदिन है. इस अवसर पर सीएम बालिका आश्रम टूटीकंडी शिमला पहुंचे जहां उन्होंने निराश्रित बालिकाओं के साथ अपना जन्मदिन मनाया. (sukhvinder sukhu birthday) (sukhvinder sukhu 59th birthday) (Himachal CM Birthday)

sukhvinder singh sukhu birthday
sukhvinder singh sukhu birthday

By

Published : Mar 26, 2023, 8:29 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बालिका आश्रम टूटीकंडी शिमला में बालिकाओं के साथ अपना 59वां जन्मदिन मनाया और उन्हें मिठाइयां बांटी. इस अवसर पर केक भी काटा गया और बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर भी सुखविंदर सिंह सुक्खू सचिवालय जाने की बजाए सबसे पहले इसी आश्रम गए थे. तब उन्होंने यहां रह रही बालिकाओं की संवेदनाओं को समझा और निराश्रित बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना का ऐलान किया. इस योजना के तहत सरकार निराश्रित बच्चों की स्कूल के बाद की पढ़ाई का खर्च वहन करेगी. यही नहीं इन बच्चों को 27 साल तक आश्रमों में रखा जाएगा और इसके बाद इन बच्चों को मकान बनाने के लिए जमीन और पैसे भी सरकार देगी. सरकार ने निराश्रित बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ दि स्टेट भी घोषित किया है.

विशेष रूम से सक्षम बच्चों के लिए भी सरकार ने तैयार की है योजना: इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के 6 हजार अनाथ बच्चों के लिए मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना आरंभ की है और विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए भी एक योजना तैयार की जा रही है, जिसे शीघ्र ही आरंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह योजना ऐसे बच्चों की क्षमता विकास और उनकी आकांक्षाओं को पूर्ण कर आजीविका अर्जित करने के उद्देश्य से बनाई जा रही है. इससे पूर्व, विभिन्न क्षेत्रों और वर्गों के लोगों ने मुख्यमंत्री के निवास ओक ओवर में जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु की कामना की. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी एवं हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा, कमलेश ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं.

प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री ने देहरादून में आयोजित अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाएं कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाली हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं खेल नियंत्रण बोर्ड की टीम को भी सम्मानित किया. उन्होंने विजेता टीम को एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की. मुख्यमंत्री ने जागरूकता पैदल यात्रा में भी शिरकत की, जिसमें सैंकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया. यह यात्रा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सचिवालय से ओक ओवर तक निकाली गई.

ccहिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं खेल नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ सीएम सुक्खू.

सिस्को के ब्लड कैंप व सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम: मुख्यमंत्री रिज पर रक्तदान शिविर और गेयटी थियेटर मे सिनर्जिस्टिक यूथ एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन (सिस्को) द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का भविष्य उज्ज्वल है और राज्य देश में मॉडल राज्य के रूप में उभर रहा है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने जा रही है. प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र को और सुदृढ़ करने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं.

सिस्को के ब्लड कैंप व सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम.

सोनिया गांधी ने ट्वीट कर सीएम को जन्मदिन की दी बधाई:वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने फोन पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, मंत्रीगण, विधायकगण, विभिन्न बोर्ड और निगम के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने माता तारा देवी मंदिर में शीश नवाया और पूजा-अर्चना की. उन्होंने प्रदेश की उन्नति और खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

छोटा शिमला स्कूल के बच्चों से मिलते सीएम सुक्खू.

Read Also-सुखविंदर सिंह सुक्खू का बतौर CM पहला जन्मदिन, 59 किलो का काटा केक, बधाई देने वालों का लगा तांता

ABOUT THE AUTHOR

...view details