शिमला:हिमाचल प्रदेश को भारी बारिश के चलते आपदा का सामना करना पड़ रहा है. प्रभावित इलाकों में बचाव राहत कार्य चलाए जा रहे हैं. इस दौरान सीएम, मंत्री आदि भी प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. वहीं, सुखविंदर सरकार ने फैसला किया है कि इनके फील्ड दौरों के दौरान 'गार्ड ऑफ ऑनर' फिलहाल नहीं दिया जाएगा. यह 15 सितंबर तक स्थगित रहेगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य में फील्ड दौरों के दौरान सामान्य तौर पर विभिन्न माननीयों को पुलिस द्वारा दिए जाने वाले 'गार्ड ऑफ ऑनर' (सलामी) को 15 सितम्बर तक स्थगित कर दिया है. हालांकि 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर इन आदेशों में छूट रहेगी. यह निर्णय प्रदेश में हाल ही में आई आपदा से वृहद स्तर पर जारी राहत व बचाव कार्यों के दृष्टिगत लिया गया है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में संचालित किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों में पुलिस बल की तैनाती में वृद्धि पर बल देते हुए इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को गार्ड ऑफ ऑनर जैसे कार्यों में संलग्न करने के बजाए इस संकट के समय में प्रभावित लोगों को सहायता उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास करने चाहिए. उन्होंने कहा कि यह निर्णय आपदा के प्रभावों से निपटने के लिए प्रदेश के संसाधनों के सही उपयोग के उद्देश्य से लिया गया है. बचाव कार्यों के दृष्टिगत पुलिस बल द्वारा प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता सुनिश्चित करना बेहद महत्वपूर्ण है.