शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला के जाखू स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर इसके सुधारीकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर और उनकी दोनों बेटियां भी उनके साथ थीं. मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, विधायक रोहित ठाकुर, जगत सिंह नेगी, राजेश धर्माणी, सुंदर सिंह ठाकुर, रवि ठाकुर व केवल सिंह पठानिया, उपायुक्त आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोनिका और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहे. (CM Sukhu at Jakhu Hanuman Temple)
वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भी शिष्टाचार भेंट की. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयां छूएगा. राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में सुखविंदर सिंह सुक्खू की बेहतर कार्यशैली देखी है, उनके पास एक बेहतर टीम है जो सभी प्रशासनिक कार्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेगी. (CM Sukhvinder Singh Sukhu met the Governor)