हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

E-Charging Station पर सीएम सुक्खू ने मांगी 10 दिन में रिपोर्ट, ₹680 करोड़ की स्टार्ट अप योजना का जल्द होगा शुभारंभ

E-Charging Station In Himachal: हिमाचल में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परिवहन विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम ने विभागीय अधिकारियों से 10 दिन के भीतर ई-चार्जिंग स्टेशन को लेकर रिपोर्ट मांगी है. पढ़िए पूरी खबर....

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 2:58 PM IST

शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभाग से ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के संबंध में 10 दिन के भीतर वस्तु-स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है. बैठक के दौरान सीएम ने कहा ई-गाड़ियों के संचालन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में 107 ई-चार्जिंग स्टेशन निर्माण प्रस्तावित है, जिनमें से 53 ई-चार्जिंग स्टेशन विभिन्न पेट्रोल पंपों पर और 54 का निर्माण परिवहन विभाग के माध्यम से किया जाएगा. इस संबंध में उन्होंने को विभाग विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए.

सीएम सुक्खू ने राज्य में प्रस्तावित 6 ग्रीन कोरिडोर निर्माण कार्य की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा वर्तमान राज्य सरकार ने परवाणू-नालागढ़-ऊना-हमीरपुर-संसारपुर टेरेस, पांवटा-नाहन-सोलन-शिमला, परवाणू-सोलन-शिमला-रामपुर-लोसर, मंडी-जोगिंदरनगर-पालमपुर-धर्मशाला-कांगड़ा-पठानकोट और कीरतपुर-बिलासपुर-मंडी-मनाली-केलंग-जिंगजिंगबार ग्रीन कोरिडोर का निर्माण किया जा रहा है.

उन्होंने इन हरित गलियारों पर बिजली ट्रासंफॉर्मर लगाने और निर्माण संबंधी टेंडर प्रक्रिया की जानकारी भी प्राप्त की. उन्होंने कहा चरणबद्ध तरीके से हिमाचल पथ परिवहन निगम की डीजल बसों को ई-बसों के साथ बदला जाएगा और जल्द ही 300 नई ई-बसों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निगम को घाटे से उबारने के लिए प्रयासरत है.

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत ई-वाहनों के संचालन को प्राथमिकता प्रदान कर रही है और सरकारी विभागों में भी ई-टैक्सी संबद्ध की जाएंगी. बेरोजगारों युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उनसे ई-टैक्सी किराए पर ली जाएंगी, जिन्हें सरकारी विभागों में तैनात किया जाएगा. ई-टैक्सी के पंजीकरण के लिए एक वैबसाइट तैयार की जा रही है, जिसका जल्द ही शुभारंभ किया जाएगा.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा राज्य सरकार युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने लिए ₹680 करोड़ रुपये की एक स्टार्ट अप योजना का प्रथम चरण जल्द ही शुरू करने जा रही है. उन्होंने कहा श्रम विभाग अब रोजगार प्रदाताओं का भी पंजीकरण कर रही है. ताकि उन्हें उनकी आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षित युवा मिल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details