हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व CM के बयान पर बोले सीएम सुक्खू - शांता कुमार वरिष्ठ और अनुभवी नेता वह सब जानते हैं

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने पूर्व सीएम शांता कुमार द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि शांता कुमार ने जो कहा है वो एकदम सही है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शांता कुमार वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें राजनीति का बहुत ज्यादा अनुभव है. वो जानते हैं कि प्रशासनिक व्यवस्था को सही करने में थोड़ा समय लगता है. बता दें कि पूर्व सीएम शांता कुमार ने सीएम सुखविंदर सिंह की तारीफ की थी. वहीं, शांता कुमार ने भाजपा नेताओं को सलाह दी थी कि मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने से पहले अभी उन्हें थोड़ा समय दें क्योंकि अभी उन्हें सीएम बने ज्यादा समय नहीं हुआ है. (CM Sukhvinder Singh on Shanta Kumar statement)

CM Sukhvinder Singh
CM Sukhvinder Singh

By

Published : Feb 17, 2023, 3:33 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि शांता कुमार वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें राजनीति का बहुत ज्यादा अनुभव है.

शिमला:पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के अपनी पार्टी नेताओं को सरकार का विरोध छोड़ने और सरकार को कुछ समय देने के बयान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शांता कुमार ने सही कहा है. वह जानते हैं कि प्रशासनिक व्यवस्था को कैसे सुचारू करने में समय लगता है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शांता कुमार वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं, वह राज्य के मुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्र में भी मंत्री रहे हैं. राज्य में मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री रहते हुए शांता कुमार ने कई योजनाएं चलाई हैं, ऐसे में भाजपा नेताओं को उनकी सलाह माननी चाहिए.

पूर्व सीएम शांता कुमार ने की थी सीएम की तारीफ:बता दें कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने सीएम सुखविंदर सिंह की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि जिस तरह से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गरीब लोगों के लिए काम कर रहे हैं उससे लग रहा है कि वह आने वाले समय में बहुत बेहतरीन काम करेंगे. शांता कुमार ने भाजपा नेताओं को सलाह दी थी कि मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने से पहले अभी उन्हें थोड़ा समय दें क्योंकि अभी उन्हें सीएम बने ज्यादा समय नहीं हुआ है.

विकास कार्यों में नहीं आने दी जाएगी कमी:बता दें कि हिमाचल की सुखविंदर सिंह सरकार 2 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है, एक माह के अंतराल में यह दूसरी बार है, जब सुखविंदर सरकार फिर से कर्ज लेने जा रही है. सरकार के कर्ज लेने पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस पर कहा कि विकास के कार्यों में सरकार द्वारा कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार सोच समझ कर और जनता के हित में व्यवस्था परिवर्तन के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार व्यवस्था में परिवर्तन कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है. हालांकि हिमाचल की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने में अभी काफी समय लगेगा. सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि यह सही है कि समय कठिन है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की हमारे सेवाभाव में कोई कमी है.

हिमाचल की अर्थव्यवस्था को सुधारने में लगेंगे चार साल: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल की अर्थव्यवस्था को सुधारने में अभी चार साल लगेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अभी और कर्ज लिया है और हिमाचल के लोन लेने की लिमिट भी पूरी हो गई है. लेकिन सरकार द्वारा विकास के कार्यों में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी, इसके लिए सरकार व्यवस्था परिवर्तन करके अपनी अर्थव्यवस्था मजबूत करेगी.

ये भी पढ़ें:खिलाड़ियों के नीलामी शब्द पर शांता कुमार को आपत्ति: अनुराग ठाकुर से की बात, CM सुखविंदर सिंह की तारीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details