शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंर सिंह ने राजस्थान से भारत जोड़ो यात्रा से लौट रहे वाहन हादसे की जानकारी के बाद राजस्थान सरकार से दुर्घटना में घायलों को उचित उपचार सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का वाहन लौटते समय हादसे का शिकार हो गया था. (CM Sukhvinder Singh on Rajasthan accident)
सीएम ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर से दूरभाष के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम जाना और सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. विधायक रवि ठाकुर ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि सभी कार्यकर्ता ठीक हैं.