शिमला:राजधानी शिमला में जवाहर बाल मंच के पहले राष्ट्रीय अधिवेशन ‘संवाद-23’ का शुभारंभ हो चुका है. दो दिवसीय इस आयोजन में 15 राज्यों के प्रतिनिधी हिस्सा ले रहे हैं. आज यानी 12 मार्च शुक्रवार को राष्ट्रीय अधिवेशन ‘संवाद-23’ का अंतिम दिन रहेगा. पहले दिन इसका शुभारंभ सीएम सुखविंदर सिंह ने किया. सीएम सुखविंदर सिंह ने इस दौरान सभी का हिमाचल आने पर स्वागत किया. जवाहर बाल मंच के अध्यक्ष डॉ. जीबी हरि ने मंच की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी
राष्ट्रीय अधिवेशन ‘संवाद-23’ CM सुखविंदर सिंह ने किया शुभारंभ, जानें किस पर दिया जोर - शिमला की ताजा खबरें
जवाहर बाल मंच के पहले राष्ट्रीय अधिवेशन ‘संवाद-23’ का शुभारंभ सीएम सुखविंदर सिंह ने किया. इस दौरान ऐसे संगठनों की आवश्यकता को उन्होंने जरूरी बताया. आज राष्ट्रीय अधिवेशन ‘संवाद-23’ का अंतिम दिन होगा.
ऐसे संगठन की आवश्यकता:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि कहा जिस विचारधारा का आज कांग्रेस पार्टी सामना कर रही है, उसका मुकाबला करने के लिए ऐसे ही संगठन की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज की सोच में बदलाव आ रहा है, इसलिए युवाओं को इतिहास का ज्ञान होना आवश्यक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए राजीव गांधी ने 18 वर्ष की आयु में युवाओं को वोट देने का अधिकार दिया और भारत में आईटी क्रांति भी वही लेकर आए. पंचायती राज संस्थाओं में महिला आरक्षण भी कांग्रेस के नेतृत्व ने ही दिलाया.
2025 तक हर पंचायत में कार्यकारिणी:जवाहर बाल मंच के अध्यक्ष डॉ. जीबी हरि ने कहा कि यह संगठन बच्चों के कल्याण के लिए समर्पित और देश भर के बच्चों के बीच प्रेम का संदेश पहुंच रहा है. संगठन का उद्देश्य बच्चों को संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के मार्गदर्शन में संगठन ने 15 राज्यों में अपनी कार्यकारिणी गठित की है और वर्ष 2025 तक हर पंचायत में जवाहर बाल मंच की कार्यकारिणी बना ली जाएंगी.