हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विंटर कार्निवाल में बोले सीएम सुखविंदर, पर्यटक हमारे मेहमान, जश्न में अगर झूम जाएं तो हवालात में न डाले पुलिस, होटल में छोड़ आए

क्रिसमस या न्यू इयर सेलिब्रेशन के मौके पर टूरिस्ट झूम उठें तो उन्हें हवालात में न डाला जाए. ये कहना है हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सैलानियों को उनके होटल में सुरक्षित छोड़ा जाए. पढ़ें पूरी खबर...

CM Sukhvinder Singh Sukhu statement on tourist
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 9:00 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 9:58 PM IST

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला:हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शराब के नशे में झूमने वाले सैलानियों पर मेहरबानी की है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि यदि सैलानी क्रिसमस या न्यू इयर सेलिब्रेशन के मौके पर खुशी से कुछ अधिक झूम उठें तो उन्हें हवालात में न डाला जाए. सीएम ने कहा कि इसकी जगह नशे में झूमने वाले सैलानियों को उनके होटल में सुरक्षित छोड़ा जाए. या फिर उनके घर पहुंचाया जाए. सीएम ने कहा कि पर्यटक हमारे मेहमान हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस बयान पर सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर चुटकियां लेने का दौर शुरू हो गया.

5 जनवरी तक सभी होटल व ढाबों को पूरी रात खुला रखने की छूट: शिमला में विंटर कार्निवाल के शुभारंभ अवसर पर सैलानियों को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें ये रियायत दी. सीएम ने कहा कि इस बारे में पुलिस को निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने कहा कि पर्यटन से राजस्व की प्राप्ति होती है. राज्य सरकार ने सैलानियों की सुविधा के लिए 5 जनवरी तक सभी होटल व ढाबों को पूरी रात खुला रखने की छूट दी है. होटल व ढाबे खुले रखने को लेकर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी. पुलिस को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि सैलानियों को तंग न किया जाए. हालांकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सैलानियों से कानून का पालन करने की अपील भी की है, लेकिन उनका ये बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है.

सीएम ने विंटर कार्निवाल के शुभारंभ अवसर पर कहा कि बरसात के कारण आई आपदा से पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है. सीएम ने कहा कि अब राज्य सरकार के प्रयासों से पर्यटन की गाड़ी पटरी पर आई है. सीएम ने कहा कि इतिहास की सबसे बड़ी आपदा के बाद हिमाचल ने अच्छा काम किया, जिससे पर्यटकों को भरोसा हुआ है कि यहां सैर के लिए आना सुरक्षित है. विंटर कार्निवाल जैसे आयोजनों से सैलानियों को आकर्षित किया जा सकता है.

'पुलिस झूमे हुए टूरिस्ट को होटल छोड़े': सीएम ने कहा कि घूमने आया पर्यटक सेलिब्रेशन के मूड में आकर अधिक झूम गया और पुलिस वाले उसे हवालात की सैर करवा दें तो ये अच्छा नहीं लगेगा. ऐसे सैलानी को आराम से होटल पहुंचा कर सुला देना. ये इसलिए कि पर्यटकों से राज्य को राजस्व मिलता है. पर्यटन का राजस्व में अच्छा योगदान है. यदि पर्यटकों को सहूलियत नहीं देंगे तो इतने होटल हैं, वो खाली रह जाएंगे. बहरहाल सीएम के इस बयान ने सोशल मीडिया में चर्चा बटोरनी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-ब्रिटिशकाल में 1852 में बनी सुरंग की जगह अब 47.36 करोड़ की नई टनल, सीएम ने किया लोकार्पण, सुरंग में दिखेगी हिमाचली संस्कृति

Last Updated : Jan 8, 2024, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details