शिमला:हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शराब के नशे में झूमने वाले सैलानियों पर मेहरबानी की है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि यदि सैलानी क्रिसमस या न्यू इयर सेलिब्रेशन के मौके पर खुशी से कुछ अधिक झूम उठें तो उन्हें हवालात में न डाला जाए. सीएम ने कहा कि इसकी जगह नशे में झूमने वाले सैलानियों को उनके होटल में सुरक्षित छोड़ा जाए. या फिर उनके घर पहुंचाया जाए. सीएम ने कहा कि पर्यटक हमारे मेहमान हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस बयान पर सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर चुटकियां लेने का दौर शुरू हो गया.
5 जनवरी तक सभी होटल व ढाबों को पूरी रात खुला रखने की छूट: शिमला में विंटर कार्निवाल के शुभारंभ अवसर पर सैलानियों को संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें ये रियायत दी. सीएम ने कहा कि इस बारे में पुलिस को निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने कहा कि पर्यटन से राजस्व की प्राप्ति होती है. राज्य सरकार ने सैलानियों की सुविधा के लिए 5 जनवरी तक सभी होटल व ढाबों को पूरी रात खुला रखने की छूट दी है. होटल व ढाबे खुले रखने को लेकर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी. पुलिस को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि सैलानियों को तंग न किया जाए. हालांकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सैलानियों से कानून का पालन करने की अपील भी की है, लेकिन उनका ये बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है.