हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM Sambal Yojana: दिव्यांग बच्चों के लिए सीएम 4 सितंबर को नादौन से करेंगे "मुख्यमंत्री संबल योजना" लॉन्च - मुख्यमंत्री संबल योजना क्या है

प्रदेश में निराश्रित बच्चों के साथ ही विशेष दिव्यांग बच्चों के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री संबल योजना लॉन्च करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह योजना 4 सितंबर को हमीरपुर के नादौन से लॉन्च किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर... (Himachal CM Sambal Yojana)

CM Sukhu will launch CM Sambal Yojana
सीएम सुक्खू लॉन्च करेंगे मुख्यमंत्री संबल योजना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 9:10 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिव्यांग बच्चों के लिए मुख्यमंत्री संबल योजना को 4 सितंबर को हमीरपुर जिला के नादौन से लॉन्च करेंगे. इसके तहत इन बच्चों की देखभाल के लिए कदम उठाएगी और उनको सहायता उपकरण दिए जाएंगे. जब तक दिव्यांग व निराश्रित बच्चे आत्मनिर्भर नहीं होते, तब तक सरकार उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री अन्य कार्यक्रमों की भी शुरूआत करेंगे. दरअसल, प्रदेश सरकार निराश्रित बच्चों के साथ ही दिव्यांग बच्चों के लिए भी कदम उठा रही है.

समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 4 सितंबर को अपने गृह क्षेत्र जिला हमीरपुर के नादौन में "मुख्यमंत्री सबल योजना " लॉन्च करेंगे. नादौन के गौना करौर स्थित राज्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) होने वाले इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला हमीरपुर के 120 से ज्यादा दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण का वितरण भी किए जायेंगे. ये वो दिव्य शक्ति वाले बच्चे हैं जो अपनी शारीरिक चुनौतियों के बावजूद अपने दृढ संकल्प से समाज को प्रेरित करते रहते हैं. राजेश शर्मा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को सहायता और उपकरणों का वितरण केवल एक कल्याण कार्यक्रम नहीं है, यह एक समावेशी समाज के निर्माण के प्रति प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है, ये मात्र उपकरण नहीं हैं अपितु उनकी क्षमता सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण माध्यम हैं.

शिक्षकों और बच्चों के लिए कार्यक्रम भी लॉन्च करेंगे सीएम:राजेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान प्रदेश के शिक्षकों और बच्चों लिए चार अन्य कार्यक्रम भी लॉन्च किए जायेंगे. राजेश शर्मा ने कहा कि समावेशी शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है. हर बच्चे को गुणवत्ता वाली शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और सामाजिक सहायता का उपयोग करने का हक होना चाहिए. "मुख्यमंत्री सबल योजना" यानि - सपोर्टिंग- एबिलिटीज- बिल्डिंग- एस्पिरेशंस एंड लाइवलीहुड्स". इसके माध्यम से हमारा लक्ष्य विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों और उनके साथियों के बीच की खाई को पाटना हैं ताकि उनकी अद्वितीय प्रतिभाओं और क्षमताओं की देखभाल करने वाला एक वातावरण प्रोत्साहित हो सके.

राज्य परियोजना निदेशक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की स्कूली शिक्षा में परिवर्तन लाने के लिए आज इस मौके पर मुख्यमंत्री 'अभ्यास हिमाचल' और 'शिक्षक सहायक' चैटबोट्स को भी लॉन्च कर रहे हैं. ये चैटबोट्स "स्विफ्ट चैट" ऐप पर उपलब्ध हैं और एआई यानी "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" की मदद से व्हाट्सएप की तरह उपयोग कर सकते हैं. बच्चे कभी भी कहीं से भी और किसी भी फोन से अब तक पढ़ाए गए पाठ का अभ्यास कर सकते हैं. ये एक क्विज आधारित होगा, जिसमें वीडियो भी होगी. इसका इस्तेमाल बच्चे और शिक्षक क्लास में और बेहतर पढ़ने और पढ़ाने के लिए करेंगे.

राजेश शर्मा ने कहा कि इसके साथ ही संपर्क फाउंडेशन के "सम्पर्क साइंस टीवी कार्यक्रम" को भी लॉन्च किया जा रहा है. इसका लक्ष्य गतिविधियों के साथ कक्षा में सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को आनंददायक बनाना, शिक्षकों की क्षमताओं का विकास करना, शिक्षण को व्यवस्थित एवं आसान बनाना और सीखने के परिणामों में सुधार करके हिमाचल प्रदेश के राजकीय स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर बनाना है. संपर्क टीवी एक और बेहतरीन इनोवेशन है. संपर्क टीवी डिवाइस किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल देता है और स्कूलों को और अधिक स्मार्ट बना देता है. ये खासकर गणित और अंग्रेजी सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है. कक्षा में इस्तेमाल के लिए इस उपकरण में पहले से सामग्री डाल दी गई है जिसके लिए इंटरनेट एक्सेस की आवश्यकता भी नहीं है.

राजेश शर्मा ने कहा कि ये कार्य्रकम संपर्क फाउंडेशन, समग्र शिक्षा के साथ मिलकर हिमाचल में चलाया जा रहा है. इसमें प्रदेश के जिला हमीरपुर , सोलन और शिमला के 400 विद्यालयों शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि गृह जिला हमीरपुर के चार ब्लॉक नादौन, गलोड़, बिझड़ी और हमीरपुर के 147 स्कूलों में यह कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा के इस अनूठे कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और मुख्य संसदीय सचिव शिक्षा आशीष बुटेल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:MLA Rajinder Rana: कांग्रेस विधायक ने सीएम सुक्खू को याद दिलाए चुनावी वादे, राजेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया लेटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details