शिमला:हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में न्यू ओपीडी ब्लॉक बनकर तैयार हो गया है. नए भवन में नई ओपीडी को लेकर 2 दिन से ट्रायल किया जा रहा था जोकि सफल रहा है. अब आज यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू न्यू ओपीडी ब्लॉक का शुभारंभ करेंगे. उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल शिमला शहरी विधायक हरीश जनार्था CPS संजय अवस्थी मौजूद रहेंगे.
गौरतलब है कि 13 मंजिला इस भवन में मरीजों को एक ही जगह पर सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी. बता दें कि अभी पुराने भवन में अलग-अलग जगहों पर लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है. New OPD block में शिफ्ट होने वाले डिपार्टमेंट के बाहर ही पर्ची काउंटर मिलेंगे. इसमें बड़े आराम से मरीज पर्ची बनाकर खुद का चेकअप करवा सकते हैं. वहीं, एक ही फ्लोर पर डिपार्टमेंट से संबंधित टेस्ट और अन्य तरह की सुविधाएं भी मरीजों को मिलेंगी.
अभी पर्ची काउंटर से लेकर वार्डों तक भारी भीड़ है, जो स्ट्रक्चर 10 साल पहले की सोच को लेकर बनाया गया था, अब वह Full रहता है. ऐसे में न्यू ओपीडी ब्लॉक राहत देने का कार्य करेंगे. IGMC की ऑर्थो, प्लमोनरी मेडिसन समेत कई OPD में जगह काफी तंग है, जिससे मरीजों को दिक्कत होती है. सबसे पहले भीड़ भाड़ वाले कई OPD शिफ्ट कर दिए जाएंगे. इसमें मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थो, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, डर्मेटोलॉजी शामिल हैं.
इसके अलावा लैब के साथ-साथ अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे भी इसी ब्लॉक में शिफ्ट कर दिए गए हैं. 10 तारीख से शिमला का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी मरीजों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. अभी IGMC के 4 विभागों को इन में इस में शिफ्ट किया जाएगा. इसके शिफ्ट होने के बाद भी IGMC में मरीजों की कम भीड़ देखने को मिलेगी. इस अस्पताल में भी मरीजों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई हैं.
ये भी पढ़ें-लोगों को लग रहा है चूना: 'सिलेंडर की कीमत 1193.35 तो उपभोक्ताओं से क्यों वसूले जा रहे 1195 रुपये?'