हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम सुखविंदर सिंह की क्लास में हाजिरी भरेंगे डीसी और एसपी, मानसून सीजन में हुए नुकसान और राहत-पुनर्वास कार्य का देंगे फीडबैक - शिमला न्यूज

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में डीसी और एसपी की बैठक 10 अक्टूबर मंगलवार को होगी. इस दौरान जिलों के डीसी और एसपी मानसून सीजन में हुए नुकसान और राहत-पुनर्वास कार्य का फीडबैक देंगे. बता दें कि ये कॉन्फ्रेंस मैराथन होगी. वहीं, देर शाम सभी जिलों के डीसी और एसपी को सीएम डिनर भी देंगे. पढ़ें पूरी खबर.. (DC SP Meeting With CM Sukhu)

DC SP Meeting Will Be Held On October 10 in shimla
सीएम सुखविंदर सिंह की क्लास में हाजिरी भरेंगे डीसी और एसपी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 10:38 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के डीसी और एसपी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की क्लास में हाजिरी भरेंगे. इस दौरान जिलों के डीसी और एसपी मानसून सीजन में हुए नुकसान के अलावा राहत और पुनर्वास कार्यों का फीडबैक देंगे. साथ ही जिन जिलों में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनकी वर्तमान स्थिति भी सीएम सुखविंदर सिंह के सुक्खू के सामने रखी जाएगी. मंगलवार को सीएम सुखविंदर सिंह शिमला में सभी जिलों के डीसी और एसपी से बात करेंगे. वहीं, कुछ जिलों के डीसी अपने यहां चल रहे कार्यों की प्रेजेंटेशन भी देंगे.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन में इस बार भारी तबाही हुई है. कुल 509 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसके अलावा 9800 करोड़ रुपये के करीब सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं, मानसून सीजन में सड़कें, पुलों और पेयजल योजनाओं के अलावा सिंचाई योजनाओं को भी नुकसान हुआ है. आपदा से प्रभावित जिलों के डीसी अपने यहां चल रहे राहत और पुनर्वास कार्य का ब्यौरा देंगे. इसके अलावा आने वाले समय में मानसून सीजन से पहले ही किस तरह की तैयारी करनी है, उसके बारे में भी अपना प्लान शेयर करेंगे.

राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने जिलों के डीसी को मानसून सीजन से जुड़ा एजेंडा दिया हुआ है. डीसी और एसपी कॉन्फ्रेंस में इस बात पर चर्चा करेंगे कि क्या नदियों के किनारे निर्माण पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए?. दरअसल, इस बार देखा गया है कि शिमला सहित अन्य शहरों में प्रॉपर ड्रेनेज सिस्टम न होने से बरसाती पानी ने भारी नुकसान किया है. इसे देखते हुए शहरी इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम को लेकर बात होगी. कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बारे में जिला के डीसी अपने सुझाव भी देंगे. वहीं, एक एजेंडा वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम से जुड़ा हुआ भी है. इस परियोजना के तहत होने वाले कार्यक्रमों पर फीडबैक भी लिया जाएगा.

हिमाचल में सोलन जिला के बीबीएन और ऊना जिला को हरोली में उद्योग विभाग के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चल रहे हैं. हरोली में बल्क ड्रग पार्क और बीबीएन में मेडिकल डिवाइस पार्क प्रोजेक्ट अहम हैं. वहीं, इनकी प्रोग्रेस पर सीएम फीडबैक लेंगे और पर्यटन विभाग के एजेंडे के तहत कांगड़ा जिला में एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का मसला चर्चा में होगा. इसके अलावा सभी जिलों में हैलीपोर्ट की संभावनाओं पर बात होगी.

जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के भी कुछ एजेंडे होंगे. इसके अलावा शिक्षा विभाग के एजेंडे भी हैं. बता दें कि पूर्व सरकार के समय अटल आदर्श योजना शुरू की गई थी. उसके तहत सभी सुविधाओं से युक्त बोर्डिंग स्कूल बनने थे. इसमें मंडी जिला में मढ़ी स्कूल का भवन तैयार है. उसका प्रयोग कैसे किया जाए, इस पर मंडी जिला के डीसी अपनी राय रखेंगे. ये कॉन्फ्रेंस मैराथन होगी. देर शाम सभी जिलों के डीसी व एसपी को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू डिनर भी देंगे.

ये भी पढ़ें:मोदी सरकार चुनावों के समय जाति और धर्म का मुद्दा उठाती रही, एक देश एक चुनाव का नारा देकर चुनाव टालने की कोशिश की- जगत सिंह नेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details