शिमला: हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के डीसी और एसपी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की क्लास में हाजिरी भरेंगे. इस दौरान जिलों के डीसी और एसपी मानसून सीजन में हुए नुकसान के अलावा राहत और पुनर्वास कार्यों का फीडबैक देंगे. साथ ही जिन जिलों में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनकी वर्तमान स्थिति भी सीएम सुखविंदर सिंह के सुक्खू के सामने रखी जाएगी. मंगलवार को सीएम सुखविंदर सिंह शिमला में सभी जिलों के डीसी और एसपी से बात करेंगे. वहीं, कुछ जिलों के डीसी अपने यहां चल रहे कार्यों की प्रेजेंटेशन भी देंगे.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन में इस बार भारी तबाही हुई है. कुल 509 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसके अलावा 9800 करोड़ रुपये के करीब सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं, मानसून सीजन में सड़कें, पुलों और पेयजल योजनाओं के अलावा सिंचाई योजनाओं को भी नुकसान हुआ है. आपदा से प्रभावित जिलों के डीसी अपने यहां चल रहे राहत और पुनर्वास कार्य का ब्यौरा देंगे. इसके अलावा आने वाले समय में मानसून सीजन से पहले ही किस तरह की तैयारी करनी है, उसके बारे में भी अपना प्लान शेयर करेंगे.
राज्य सरकार के राजस्व विभाग ने जिलों के डीसी को मानसून सीजन से जुड़ा एजेंडा दिया हुआ है. डीसी और एसपी कॉन्फ्रेंस में इस बात पर चर्चा करेंगे कि क्या नदियों के किनारे निर्माण पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए?. दरअसल, इस बार देखा गया है कि शिमला सहित अन्य शहरों में प्रॉपर ड्रेनेज सिस्टम न होने से बरसाती पानी ने भारी नुकसान किया है. इसे देखते हुए शहरी इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम को लेकर बात होगी. कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बारे में जिला के डीसी अपने सुझाव भी देंगे. वहीं, एक एजेंडा वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम से जुड़ा हुआ भी है. इस परियोजना के तहत होने वाले कार्यक्रमों पर फीडबैक भी लिया जाएगा.