हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जाखू मंदिर में सीएम सुक्खू ने लिया बजरंगबली का आशीर्वाद, धर्मशाला के लिए हुए रवाना - sukhu government one year

CM Sukhu visits Jakhu Temple: एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पत्नी संग जाखू मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और भगवान बजरंगबली का आशीर्वाद लिया. इसके बाद सीएम धर्मशाला के लिए रवाना हो गए. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 11, 2023, 11:48 AM IST

Updated : Dec 11, 2023, 1:59 PM IST

जाखू मंदिर में सीएम सुक्खू ने लिया बजरंगबली का आशीर्वाद

शिमला:हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. एक साल पूरा होने पर सरकार धर्मशाला में जश्न मनाने जा रही है. इस रैली में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु धर्मशाला रवाना होने से पहले सरकार के 1 साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में जाखू मंदिर में बजरंगबली का आशीर्वाद लेने पहुंचे.

सीएम सुक्खू ने की जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी धर्मपत्नी के साथ सुबह 10 बजे जाखू मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान बजरंगबली की पूजा अर्चना की. इस दौरान मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान भी उनके साथ मौजूद रहे. बजरंगबली के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री ने बाबा बालक नाथ मंदिर भी गए. इसके बाद मुख्यमंत्री अन्नाडेल पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से धर्मशाला के लिए रवाना हो गए.

बता दें कि आज सूक्खु सरकार का 1 साल पूरा हो गया है. धर्मशाला में होने वाली आज की रैली में शामिल होने के लिए कई मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पहले ही धर्मशाला पहुंच चुके हैं. सरकार के 1 साल के कार्यकाल को जहां कांग्रेस बेमिसाल करार दे रही है. वहीं भाजपा ने सुक्खू सरकार के 1 साल के कार्यकाल को विफल बताया है. हिमाचल सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर होने वाले कार्यक्रम के खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन करने जा रही है.

जाखू मंदिर में सीएम सुक्खू ने लिया बजरंगबली का आशीर्वाद

बीजेपी नेता प्रदेश भर में सुक्खू सरकार के खिलाफ आक्रोश दिवस मनाने जा रही है. बीजेपी का आरोप है कि सुक्खू सरकार ने पिछले एक साल में कोई भी विकास का काम नहीं किया है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार झूठे वादा करके सत्ता में आई है. कांग्रेस ने एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया.

ये भी पढ़ें:Sukhu Govt One Year: धर्मशाला में सुक्खू सरकार मनाएगी जश्न, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी सहित कई दिग्गज होंगे शामिल

Last Updated : Dec 11, 2023, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details