शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आपदा के बाद हुए नुकसान और राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए ऊपरी शिमला का दौरा किया है. मुख्यमंत्री ने तीन दिवसीय दौरे के इन इलाकों में सड़कों की बहाली के लिए अतिरिक्त 11 करोड़ रुपए जारी किए. इसके बाद आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों की बहाली के कार्यों में तेजी आई है.
मुख्यमंत्री के दौरे के बाद लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग दिन-रात सड़क बहाली के कार्यों में जुट गए हैं. क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और सेब का ट्रांसपोर्टेशन निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी विकल्प भी तैयार किए जा रहे हैं. इस दौरे के दौरान ही मुख्यमंत्री के निर्देशों पर दोनों विभागों को लगभग 11 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि आवंटित की गई है ताकि किसानों के उत्पाद को समयबद्ध परिवहन सुविधा मिल सके.
आपदाग्रस्त क्षेत्रों के नुकसान के आकलन के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार दुःख की इस घड़ी में उनके साथ है. उन्होंने दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर आपदा प्रभावित व्यक्तियों से संवाद किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता सेब और अन्य नकदी फसलें समयबद्ध बाज़ार तक पहुंचाना है ताकि बागवानों पर कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ न पड़े.