शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जिला शिमला के तहत रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के गवास में आयोजित किए जा रहे शांत महायज्ञ में शामिल हुए. तीन दिवसीय इस महायज्ञ का आयोजन 36 साल बाद किया जा रहा है. जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस पावन अवसर पर देवता गुडारू महाराज के मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश में सुख और समृद्धि की कामना की. रोहडू पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 36 वर्षों बाद यह महायज्ञ धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है. जिसमें क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं. उन्होंने क्षेत्रवासियों को शांत महायज्ञ की बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की देव संस्कृति में गहरी आस्था है, इसीलिए हिमाचल को देवभूमि कहा जाता है. यह महायज्ञ प्रदेश की प्राचीन संस्कृति का प्रतीक है.
7 देवता और 13 खूंद हो रहे शामिल:सीएम ने कहा कि हिमाचल के सभी निवासियों की देवी-देवताओं में गहरी आस्था और सभी को अपनी पुरातन संस्कृति पर गर्व है. मुख्यमंत्री ने युवा पीढ़ी से इस प्राचीन संस्कृति को सहेज कर रखने की अपील की. शांत महायज्ञ में क्षेत्र के हजारों लोग पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. इसके साथ ही रोहड़ू और जुब्बल क्षेत्र के सात देवता और 13 खूंद शामिल हो रहे हैं.