शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज का आयोजन किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी व अन्य सदस्यों को हिमाचली शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया. इस दौरान आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. संसदीय समिति के सदस्य बीते दिनों से हिमाचल प्रदेश के अध्ययन दौरे पर हैं.
जल शक्ति विभाग में एसई को बनाया चीफ: दरअसल,प्रदेश सरकार ने जल शक्ति विभाग में एक एसई को चीफ इंजीनियर के पद पर प्रमोट किया है, इसके साथ ही उनको नई जगह तैनाती दी गई है. इसके साथ ही सरकार ने विभाग के एक अन्य चीफ इंजीनियर का तबादला भी किया है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं. जल शक्ति विभाग में एसई वीरेंद्र सिंह ठाकुर को पदोन्नत कर चीफ इंजीनियर बनाया गया है. इसके साथ ही उनको हिमाचल प्रदेश ग्रामीण जलापूर्ति प्रोजेक्ट मंडी की जिम्मेवारी दी गई है.