हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर राजनीति कर रही बीजेपी, 100 फीसदी सेब पहुंच रहा मंडी: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू - सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश में सेब बागवानों द्वारा नाले में सेब फैंकने के वीडियो पर सियासत गर्माने लगी है. एक ओर बीजेपी इसे मुद्दा बना कर प्रदेश सरकार को घेर रही है तो वहीं, दूसरी ओर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने इसे बीजेपी का राजनीति करना करार दिया. (CM Sukhvinder Singh Sukhu on BJP)

CM Sukhu on Threw Apples Into Drain in Himachal.
मु्ख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

By

Published : Jul 31, 2023, 2:42 PM IST

हिमाचल में नाले में सेब फेंकेने पर सीएम सुक्खू का बयान.

शिमला: हिमाचल में बहते नाले में सेब फैंकने के वीडियो सामने आने के बाद से ही सियासत गर्म हो गई है. सेब फैंकने का वीडियो वायरल करने को लेकर अब सियासी संग्राम छिड़ गया है. बीजेपी जहां इसको लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रही है तो वहीं, सता पक्ष इसको बीजेपी का कारनामा बता रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी अब इस मामले को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया है.

सीएम सुक्खू का भाजपा पर पलटवार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीति कर रही है. सीएम ने कहा कि सेब फैंकने का वीडियो मैंने भी बीजेपी के ही सोशल मीडिया हैंडल पर देखा है. बीजेपी अभी भी सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि सेब इलाकों से सौ फीसदी सेब मंडी तक पहुंच रहा है. कुछ जगह सड़कें जरूर खराब हैं, लेकिन उनको बहाल करने का काम जारी है.

'सड़क के लिए लोग नहीं दे रहे जमीन': मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सबसे ज्यादा दिक्कत जमीन को लेकर आ रही है, कई जगह पूरी की पूरी सड़कें टूट गई हैं. इनको बनाने के लिए लोग अपनी जमीन नहीं दे रहे हैं. इसलिए लोगों को अतिरिक्त जमीन देने के लिए राजी किया जा रहा है, ताकि इन सड़कों को जल्द बहाल किया जा सके. उन्होंने कहा कि बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के लिए सरकार पूरी तत्परता से काम कर रही है.

'बागवानों का दाना-दाना सेब मंडियों तक पहुंचेगा': मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 50 करोड़ सड़कों के लिए जारी किए हैं. बहुल इलाकों की सभी सड़कों को समय पर ठीक कर दिया जाएगा. सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानों का एक-एक दाना सेब मंडियों में पहुंचाएगी. इसको लेकर आज अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की जा रही है.

सोलन-परवाणू NH पर सीएम का बयान: सोलन-परवाणू सड़क बनाने के लिए अवैज्ञानिक तरीके से कटान पर टिकेंद्र पंवर ने एफआईआर करवाई है, जिस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह इस मामले को देखेंगे. उन्होंने कहा कि कटिंग के बाद पहाड़ का स्टेटस एक दम ठीक नहीं होता, इसको स्थिर होने में 4 से 5 साल का समय लगता है. इसके लिए हाल ही में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट अपॉइंट करने का निर्णय लिया गया है. वह परवाणू से सोलन एनएच में निर्माणाधीन कार्यों पर निगरानी करेंगे.

ये भी पढे़ं:Himachal Gardeners Threw Apples Into Drain: बागवानों ने नाले में फेंका सेब, वीडियो वायरल होने पर प्रदेश की सियासत गरम

ABOUT THE AUTHOR

...view details