शिमला: हिमाचल में बहते नाले में सेब फैंकने के वीडियो सामने आने के बाद से ही सियासत गर्म हो गई है. सेब फैंकने का वीडियो वायरल करने को लेकर अब सियासी संग्राम छिड़ गया है. बीजेपी जहां इसको लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रही है तो वहीं, सता पक्ष इसको बीजेपी का कारनामा बता रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी अब इस मामले को लेकर बीजेपी पर पलटवार किया है.
सीएम सुक्खू का भाजपा पर पलटवार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीजेपी सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीति कर रही है. सीएम ने कहा कि सेब फैंकने का वीडियो मैंने भी बीजेपी के ही सोशल मीडिया हैंडल पर देखा है. बीजेपी अभी भी सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि सेब इलाकों से सौ फीसदी सेब मंडी तक पहुंच रहा है. कुछ जगह सड़कें जरूर खराब हैं, लेकिन उनको बहाल करने का काम जारी है.
'सड़क के लिए लोग नहीं दे रहे जमीन': मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सबसे ज्यादा दिक्कत जमीन को लेकर आ रही है, कई जगह पूरी की पूरी सड़कें टूट गई हैं. इनको बनाने के लिए लोग अपनी जमीन नहीं दे रहे हैं. इसलिए लोगों को अतिरिक्त जमीन देने के लिए राजी किया जा रहा है, ताकि इन सड़कों को जल्द बहाल किया जा सके. उन्होंने कहा कि बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने के लिए सरकार पूरी तत्परता से काम कर रही है.