हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM Sukhu on SC Decision: राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, सीएम सुक्खू ने किया फैसले का स्वागत, कहा-सत्य की हुई जीत - मोदी सरनेम मानहानि केस

सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी को राहत मिली है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते इसका स्वागत किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने भी राहुल गांधी को इस जीत के लिए बधाई दी.

CM Sukhu on SC Decision on Rahul Gandhi.
सांसद प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

By

Published : Aug 4, 2023, 8:03 PM IST

शिमला: मोदी सरनेम मानहानि केस में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी पर निचली अदालत की सजा के फैसले पर रोक लगाई है. इससे कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बेहद खुश नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. सीएम सुक्खू ने कहा कि सच्चाई की अंत में जीत हुई है.

CM सुक्खू ने जताई खुशी: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने के फैसले का स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को देश की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और अंत में सत्य की जीत हुई है. राहुल गांधी संसद में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों और गलत तरीके से की जा रही राजनीति के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे थे, इसीलिए केंद्र सरकार ने उन्हें राजनीतिक रूप से परेशान और प्रताड़ित करने का षडयंत्र रचा.

भाजपा पर कसा तंज: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के सफल आयोजन से राहुल गांधी जनता की आवाज बन चुके थे. राहुल गांधी की संसद सदस्यता जल्दबाजी में खत्म कर दी गई, जो की केंद्र सरकार के इशारे पर हुआ था. उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन अब उन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने राहत दे दी है.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि अब जल्द ही राहुल गांधी फिरसे संसद में जा सकेंगे और नफरत की राजनीति के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे. एक बार फिर वह जनता के मसलों को जोरदार ढंग से संसद में उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह फैसला न सिर्फ कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छा है, बल्कि पूरा विपक्ष एक बार फिर राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट होगा. राहुल गांधी के नेतृत्व में 2024 के आम चुनावों में ‘INDIA’ पूरी मजबूती के साथ भाजपा की दमनकारी नीतियों का मुकाबला करेगा.

प्रतिभा सिंह की प्रतिक्रिया: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के फैसले पर खुशी प्रकट की है. उन्होंने राहुल गांधी को इसके लिए बधाई दी है. उन्होंने इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज देश के लोकतंत्र की जीत हुई है. ने कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं. आज सत्य की जीत हुई है.

ये भी पढे़ं:Modi Surname Defamation Case में राहुल गांधी को मिली राहत, SC ने सजा पर लगाई रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details