शिमला:26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के चौड़ा मैदान में भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की. साथ ही इस मौके पर उन्होंने अगले वर्ष से संविधान दिवस के अवसर पर राजकीय समारोह कार्यक्रम के रूप में आयोजित करने की घोषणा की. वहीं, उन्होंने हिमाचल में शिक्षा स्तर में आई गिरावट को लेकर चिंता जाहिर की.
संविधान दिवस पर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग और डॉ. भीमराव आंबेडकर वेल्फेयर सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सीएम सुक्खू ने संबोधित किया. उन्होंने कहा जाएगा. डॉ. भीमराव आंबेडकर समाज सुधारक और प्रख्यात विद्वान थे. उनके आदर्श सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. शिक्षा और समाज की प्रगति के लिए वे सदैव प्रयत्नशील रहे. अगली बार से संविधान दिवस पर यह कार्यक्रम राजकीय समारोह के रूप में आयोजित किया
वहीं, हिमाचल प्रदेश की शिक्षा स्तर की रैंकिंग में आई भारी गिरावट को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने चिंता व्यक्त की. सीएम सुक्खू ने कहा हिमाचल में शिक्षा के स्तर में गिरावट आई है. हिमाचल शिक्षा रैकिंग में खिसक कर 18 से 20वें स्थान तक पहुंच गया है. पांचवी कक्षा के बच्चे दूसरी कक्षा का सिलेबस नहीं पढ़ पा रहे हैं. यह बहुत चिंता जनक है. ऐसे में सरकार अगले एकेडमिक सेशन से शिक्षा के स्तर में व्यापक सुधार लाने के लिए काम करने वाली है.
उन्होंने ने कहा प्रदेश सरकार ने सातवीं गारंटी हिमाचल में चार अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने की थी. जिसमें बदलाव करते हुए प्रदेश सरकार अब प्रत्येक स्कूल में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई अगले अकादमिक वर्ष से शुरु करने जा रही है.उन्होंने शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए व्यापक बदलाव करने की बात कही है.