हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM Sukhu On Bjp: मानसून सत्र में विपक्ष के हर सवाल का माकूल जवाब दूंगा, पहले भाजपा बताए केंद्र ने हिमाचल की अलग से क्या मदद की? - सीएम सुक्खू प्रियंका गांधी

हिमाचल आपदा में केंद्र की मदद की लगातार बात कर रहे भाजपा नेताओं को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आडे़ हाथों लिया है. उन्होंने कहा विपक्ष के हर सवालों का मानसून सत्र में वे माकूल जवाब देंगे, लेकिन भाजपा नेता ये बताएं कि केंद्र ने हिमाचल को अलग से क्या मदद की है? (CM Sukhu On Bjp) (Himachal disaster) (Sukhu On Central Government)

CM Sukhu On Bjp
सीएम सुक्खू का विपक्ष पर पलटवार

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 5:58 PM IST

सीएम सुक्खू का विपक्ष पर पलटवार

शिमला:केंद्र की ओर से हिमाचल को आपदा के लिए 8 सौ करोड़ से ज्यादा की राहत राशि देने की बात लगातार भाजपा नेताकह रहे हैं. भाजपा नेता कांग्रेस सरकार पर इसके लिए केंद्र का आभार न जताने का भी आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा मानसून सत्र में विपक्ष के हर सवाल का मैं माकूल जवाब दूंगा. पहले भाजपा को यह बताना चाहिए कि केंद्र सरकार ने अब तक हिमाचल प्रदेश की अलग से क्या मदद की है? उन्होंने कहा कि अब तक हिमाचल प्रदेश को जो भी मदद दी गई है, वह हिमाचल को मिलनी ही थी.

सीएम सुक्खू ने कहा जब भी कोई आपदा आती है, उसको विशेष राहत पैकेज दिया जाता है. जिस तरह गुजरात को भुज और उत्तराखंड को केदारनाथ त्रासदी के समय विशेष राहत पैकेज दिया गया था, लेकिन इस तरह का कोई पैकेज हिमाचल को केंद्र सरकार की ओर से नहीं मिला है. हालांकि केंद्र सरकार की दो टीमें प्रदेश में नुकसान का जायजा लेने के बाद अपनी रिपोर्ट दे चुकी है, लेकिन हिमाचल सरकार को अब तक राहत राशि का इंतजार है.

मुख्यमंत्री ने कहा केंद्र सरकार से राज्य सरकार लगातार यह मांग कर रही है कि यहां आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए. साथ ही केंद्र सरकार हिमाचल को विशेष राहत पैकेज दे, लेकिन अब तक दोनों ही मांगों को अनसुना किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में वह विपक्ष के हर सवाल का माकूल जवाब देंगे. सुखविंदर सिंह ने कहा उन्होंने जी-20 सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के डिनर के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग उठाई.

सीएम सुक्खू ने कहा आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने के लिए सरकार मैन्युअल में बदलाव कर रही है. हाल ही में राज्य सरकार ने अपना घर गंवाने वाले लोगों को मकान का किराया चुकाने की बात कही है. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में हर महीने पांच हजार रुपए और शहरी क्षेत्र में 10 हजार रुपए 31 मार्च 2024 तक सरकार की ओर से का जाएंगे. उन्होंने कहा सरकार के नियम में भूमिहीन लोगों को मकान बनाने किए तीन बिस्वा जमीन देने का प्रावधान है, लेकिन कई लोगों ने आपदा में अपनी जमीन गंवा दी. अब ऐसे लोगों के पास रेवेन्यू रिकॉर्ड में तो जमीन है, लेकिन ग्राउंड जीरो पर वह जगह रहने लायक नहीं है.

सरकार ऐसे नियमों में भी बदलाव करेगी ताकि इन लोगों को मकान बनाने के लिए जमीन दी जा सके. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम करेगी. उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाई जाए और किसी को कोई कमी न रहे.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रियंका गांधी का दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल आने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने अपने व्यस्त शेड्यूल से हिमाचल आने का वक्त निकाला और आपदा प्रभावितों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने बताया कि आपदा प्रभावितों से मिलकर कई जगह प्रियंका गांधी की आंखें भी भर आई. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से भारी तबाही हुई है. सुक्खू ने कहा हाल ही में वाशिंगटन सेब पर इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की बात सामने आई है. इससे हिमाचल प्रदेश के बागवानों पर नकारात्मक असर पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details