शिमला:केंद्र की ओर से हिमाचल को आपदा के लिए 8 सौ करोड़ से ज्यादा की राहत राशि देने की बात लगातार भाजपा नेताकह रहे हैं. भाजपा नेता कांग्रेस सरकार पर इसके लिए केंद्र का आभार न जताने का भी आरोप लगा रहे हैं. इसको लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा मानसून सत्र में विपक्ष के हर सवाल का मैं माकूल जवाब दूंगा. पहले भाजपा को यह बताना चाहिए कि केंद्र सरकार ने अब तक हिमाचल प्रदेश की अलग से क्या मदद की है? उन्होंने कहा कि अब तक हिमाचल प्रदेश को जो भी मदद दी गई है, वह हिमाचल को मिलनी ही थी.
सीएम सुक्खू ने कहा जब भी कोई आपदा आती है, उसको विशेष राहत पैकेज दिया जाता है. जिस तरह गुजरात को भुज और उत्तराखंड को केदारनाथ त्रासदी के समय विशेष राहत पैकेज दिया गया था, लेकिन इस तरह का कोई पैकेज हिमाचल को केंद्र सरकार की ओर से नहीं मिला है. हालांकि केंद्र सरकार की दो टीमें प्रदेश में नुकसान का जायजा लेने के बाद अपनी रिपोर्ट दे चुकी है, लेकिन हिमाचल सरकार को अब तक राहत राशि का इंतजार है.
मुख्यमंत्री ने कहा केंद्र सरकार से राज्य सरकार लगातार यह मांग कर रही है कि यहां आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए. साथ ही केंद्र सरकार हिमाचल को विशेष राहत पैकेज दे, लेकिन अब तक दोनों ही मांगों को अनसुना किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में वह विपक्ष के हर सवाल का माकूल जवाब देंगे. सुखविंदर सिंह ने कहा उन्होंने जी-20 सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के डिनर के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिमाचल में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग उठाई.