हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM Sukhu Met Mallikarjun: मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले सीएम सुक्खू, हिमाचल आपदा को लेकर दी जानकारी, सरकार व संगठन पर भी चर्चा - हिमाचल आपदा

दिल्ली दौरे पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने खड़गे के साथ हिमाचल आपदा सहित राज्य के कई मुद्दों पर चर्चा की. (CM Sukhu met Mallikarjun Kharge) ( Sukhu informed Mallikarjun about Himachal disaster)

CM Sukhu Met Mallikarjun
मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले सीएम सुक्खू

By

Published : Aug 5, 2023, 7:11 PM IST

शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों दिल्ली दौर पर हैं. इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी सहति कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. आज इसी कड़ी में सीएम सुक्खू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रदेश में आपदा और इसके लिए सरकार की ओर से उठाए कदमों की जानकारी दी. इसके साथ ही राज्य सरकार और संगठन से जुड़े हुए विषयों पर कांग्रेस अध्यक्ष से चर्चा की.

दिल्ली दौर पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भेंट की. इस दौरान सीएम ने मल्लिकार्जुन के साथ हिमाचल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. सुक्खू ने उन्हें राज्य में भारी बारिश से हुई क्षति से अवगत करवाया. साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाए गए राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने लाहौल-स्पिति जिला में लगभग 14,100 फुट की ऊंचाई पर स्थित चंद्रताल में फंसे पर्यटकों के बचाव अभियान की जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के लिए कैबिनेट के सहयोगियों ने स्वयं फील्ड में उतर कर सार्थक प्रयास किए.

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए दृढ़ता से प्रयास कर रही है. उन्होंने राज्य को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष भी मामला उठाया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रभावित क्षेत्रों में स्वयं पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना की. मुख्यमंत्री ने बताया उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट कर राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

सीएम सुखविंदर ने इसके अलावा सरकार और संगठन से जुड़े कई मुद्दों को लेकर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा की. प्रदेश में कैबिनेट विस्तार के अलावा सरकार में नियुक्तियों को लेकर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में सरकार के कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई. इससे पहले बीते दिन मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी दिल्ली में मिले.

ये भी पढ़ें:Himachal Green Tax : खाली खजाना भरने के लिए सुख की सरकार का नया कदम, हिमाचल में वाहन मालिकों को देना होगा ग्रीन टैक्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details