शिमला:हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशे के मामले काफी चिंताजनक है. ऐसे में प्रदेश के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी बढ़ते मामलों को देखते हुए चिंता व्यक्त की है. इसी कड़ी में सीएम ने प्रदेश में नशे की समस्या से निपटने के लिए बीती देर शाम को पुलिस, गृह और विधि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसकी अध्यक्षता सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा की गई. वहीं, बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नशीले पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कानून में आवश्यक संशोधन कर दोषियों की संपत्ति जब्त करने का प्रावधान करने की भी बात कही.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करना काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि युवा हमारा भविष्य है. इसी के दृष्टिगत प्रदेश में नशे की आपूर्ति शृंखला को तोड़ने व माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए स्पेशल कार्य बल (स्पेशल टास्क फोर्स) का भी गठन किया जाएगा. सीएम ने कहा कि नशे की रोक और नशीले पदार्थों के कारोबार पर निगरानी करने के लिए प्रदेश में प्रिवेंशन ऑफ इलिसिट ट्रैफिक इन नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टान्सिज एक्ट के अंतर्गत एक सलाहकार बोर्ड का गठन किया जाएगा.