हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla International Film Festival: मुख्यमंत्री ने शिमला के 9वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के गेयटी थियेटर में 22 सितंबर को तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य फिल्म से सांस्कृतिक आदान-प्रगेयटीदान और समावेशिता को बढ़ावा देना है. बता दें, इस महोत्सव में 20 देश और 24 राज्यों की फिल्मों को स्क्रीनिंग की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.. (Shimla International Film Festival)

CM sukhu inaugurates International Film Festival in Shimla
मुख्यमंत्री ने शिमला के 9वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का किया उद्घाटन

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 10:22 PM IST

शिमला:प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को देर शाम तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्में समाज का आइना होती हैं. अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं को उनकी फिल्में प्रदर्शित करने और विविध दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए मंच प्रदान करता है. इस महोत्सव का उद्देश्य फिल्म से सांस्कृतिक आदान-प्रगेयटीदान और समावेशिता को बढ़ावा देना है. बताया जा रहा है कि इन दिनों गेयटी में फिल्म के शौकिनों के लिए 20 देशों और 24 राज्यों और 5 हिमाचल की फिल्मों को दिखाया जाएगा. बता दें, फिल्म फेस्टिवल में पहले दिन 26 फिल्मों को दिखाया गया है. इसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी फिल्मों का आनंद लिया.

जानकारी के अनुसार, फिल्मोत्सव में लघु, वृत्तचित्र और फीचर फिल्में शामिल हैं, जो दर्शकों को सिनेमाई अनुभवों की एक मनोरम श्रृंखला पेश करती हैं. इस वर्ष 38 अंतरराष्ट्रीय श्रेणी, 62 राष्ट्रीय और 5 हिमाचल प्रदेश की फिल्मों का प्रतियोगिता के लिए आधिकारिक तौर पर चयन कर लिया गया है. जिनमें से कुल 68 फिल्मों को स्क्रीनिंग के लिए चयनित किया गया है. गेयटी थिएटर शिमला के मध्य में स्थित एक प्रतिष्ठित विरासत स्थल, इस सिनेमाई असाधारण प्रदर्शन के लिए एक आदर्श पृष्ठभूमि है. इस फिल्म महोत्सव के लिए देश और विदेश से लगभग 50 फिल्मकार शिमला पहुंचे हैं.

इन देशों की फिल्में स्क्रीनिंग के लिए चयनित:अंतरराष्ट्रीय श्रेणी में संयुक्त राज्य अमेरिका, बेल्जियम, ईरान, कनाडा, चीन, चेक गणराज्य, तुर्की, नेपाल, मिस्र, बांग्लादेश, इटली, पोलैंड, अर्जेंटीना, स्वीडन, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और दुबई के फिल्म निर्माता भाग ले रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारत के लगभग 21 राज्य भाग ले रहे हैं. इनमें दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, मणिपुर, असम, पंजाब, बंगाल, कश्मीर, उत्तराखंड, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं.

उत्सव में फिल्म मेकिंग व बारीकियां सीखने का भी मिलेगा मौका: बता दें कि फिल्मों की स्क्रीनिंग गेयटी थिएटर में सुबह दस बजे से शाम के सात बजे तक होगी. वहीं, फेस्टिवल के दौरान दर्शकों को उपस्थित फिल्मकारों से सीधे बातचीत का मौका मिलेगा और जो युवा फिल्म निर्माण के क्षेत्र में जाना चाहते हैं वे पैनल डिस्कशन और सेमिनार में हिस्सा लेकर फिल्म मेकिंग की बारीकियां भी सीख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Shimla International Film Festival: आज से शिमला में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू, 20 देशों और 22 राज्यों की फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details