शिमला:प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को देर शाम तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्में समाज का आइना होती हैं. अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं को उनकी फिल्में प्रदर्शित करने और विविध दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए मंच प्रदान करता है. इस महोत्सव का उद्देश्य फिल्म से सांस्कृतिक आदान-प्रगेयटीदान और समावेशिता को बढ़ावा देना है. बताया जा रहा है कि इन दिनों गेयटी में फिल्म के शौकिनों के लिए 20 देशों और 24 राज्यों और 5 हिमाचल की फिल्मों को दिखाया जाएगा. बता दें, फिल्म फेस्टिवल में पहले दिन 26 फिल्मों को दिखाया गया है. इसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी फिल्मों का आनंद लिया.
जानकारी के अनुसार, फिल्मोत्सव में लघु, वृत्तचित्र और फीचर फिल्में शामिल हैं, जो दर्शकों को सिनेमाई अनुभवों की एक मनोरम श्रृंखला पेश करती हैं. इस वर्ष 38 अंतरराष्ट्रीय श्रेणी, 62 राष्ट्रीय और 5 हिमाचल प्रदेश की फिल्मों का प्रतियोगिता के लिए आधिकारिक तौर पर चयन कर लिया गया है. जिनमें से कुल 68 फिल्मों को स्क्रीनिंग के लिए चयनित किया गया है. गेयटी थिएटर शिमला के मध्य में स्थित एक प्रतिष्ठित विरासत स्थल, इस सिनेमाई असाधारण प्रदर्शन के लिए एक आदर्श पृष्ठभूमि है. इस फिल्म महोत्सव के लिए देश और विदेश से लगभग 50 फिल्मकार शिमला पहुंचे हैं.