हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Independence Day 2023: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वतंत्रता सेनानियों की सम्मान राशि बढ़ाई, मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी में भी बढ़ोतरी, जानें बड़ी घोषणाएं - शिमला न्यूज

सादे अंदाज में शिमला के रिज पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रिज पर तिरंगा फहराया. वहीं, स्वतंत्रता सेनानियों और आश्रितों को मिलने वाली सम्मान राशि बढ़ाने का ऐलान किया. इसके साथ ही एमआईएस सेब खरीद की राशि भी डेढ़ रुपये बढ़ाने की घोषणा की. पढ़ें पूरी खबर..

cm Sukhu Announcements on Independence Day
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वतंत्रता सेनानियों की सम्मान राशि बढ़ाई

By

Published : Aug 15, 2023, 9:59 PM IST

शिमला:प्रदेश में आपदा के चलते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वतंत्रता दिवस पर कोई बड़ी घोषणा नहीं की. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वतंत्रता सेनानियों, उनकी विधवाओं को मिलने वाली सम्मान राशि और सैनिकों की शहादत पर मिलने वाली राशि को बढ़ाने के साथ ही मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाने की घोषणा की. दरअसल, राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया गया, जिसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने परेड की सलामी ली और तिरंगा फहराया. प्रदेश में आई त्रासदी के कारण अबकी बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में संस्कृति कार्यक्रम नहीं हुए. यही नहीं परेड को भी कम किया गया.

'पैसे से नहीं भरे जा सकते जख्म': मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में आपदा से पहाड़ टूट पड़ा है. मन दुखी है. कई लोगों ने अपनों को खोया है. 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि जख्म पैसे से नहीं भरे जा सकते. मगर, सरकार एक-एक पैसा एकत्रित कर लोगों को राहत देगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई आपदा के कारण 55 लोगों की 2 दिन में जान चली गई है. इसे देखते हुए सरकार ने स्वतंत्रता दिवस के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. अबकी बार पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के जवान भी परेड में शामिल नहीं किए, इन्हें राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है.

स्वतंत्रता सेनानियों को मिलने वाली सम्मान राशि बढ़ाने का ऐलान:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों और आश्रितों को मिलने वाली सम्मान राशि बढ़ाने का ऐलान किया. इसके साथ ही मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाने की भी घोषणा सीएम ने की. सीएम सुक्खू ने स्वतंत्रता सेनानियों को मिलने वाली सम्मान राशि 15 हजार से 25 हजार रुपये करने और स्वतंत्रता सेनानियों की विधवाओं को मिलने वाली राशि 15 से 20 हजार रुपये करने का ऐलान किया. यही नहीं मुख्यमंत्री ने सैनिक शहीदों को मिलने वाली राशि में भी 50 फीसदी बढ़ोतरी करने की घोषणा भी की. यह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की गई है. वहीं नॉन ऑपरेशनल में शहीद और अपंगता राशि को बढ़ाने का भी मुख्यमंत्री ने ऐलान किया.

विधवा पुर्नविवाह राशि 2 लाख रुपये की: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधवाओं को पुनर्विवाह पर मिलने वाली राशि को बढ़ाने की भी घोषणा की. इनको पहले 65 हजार रुपये मिलते थे,जिसको बढ़ाकर 2 लाख किया गया है. वहीं, प्रदेश में मनरेगा के तहत कार्य करने वाले मजदूरों की दिहाड़ी बढाने का भी ऐलान किया. इसके बाद अब सामान्य क्षेत्रों में मनरेगा मजदूरों को दिहाड़ी 224 रुपये की जगह 240 रुपये मिलेगी. जबकि जनजातीय इलाके में मजदूरों को 280 रुपये की जगह अब 294 रुपये मिलेंगे.

एमआईएस के तहत खरीदने जाने वाले फलों का मूल्य भी बढ़ाया:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में एमआईएस के तहत खरीदने जाने वाले फलों के मूल्य में भी बढ़ोतरी करने का ऐलान किया. इसे प्रति किलो 1.50 रुपये किया गया है. इस तरह अब सेब और आम का समर्थन मूल्य अब 10.50 रुपये प्रति के स्थान पर 12 रुपये प्रति किलो बागवानों और किसानों को मिलेगा. मुख्यमंत्री ने माताओं व शिशुओं कुपोषण को दूर करने के लिए इंदिरा गांधी मातृ- शिशु योजना की शुरुआत करने की भी घोषणा की. इसके लिए 50 करोड़ के बजट का प्रावधान करने की ऐलान किया गया.

ये भी पढ़ें:आपदा प्रभावित इलाकों के लिए सेना को चिनूक हेलीकॉप्टर तैयार रखने के लिए कहा गया है: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details