शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछले कई दिनों से एम्स दिल्ली में भर्ती हैं. पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें आईजीएमसी शिमला से एम्स दिल्ली रेफर किया गया था. जहां उनके स्वास्थ्य में सुधार है. डॉक्टरों ने उन्हें एहतियातन अस्पताल में रखा है और आराम करने की सलाह दी है. वहीं, सीएम सुक्खू के हेल्थ को लेकर उनके प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने जानकारी दी है. उनके अनुसार सीएम सुक्खू की तबीयत अब ठीक है. एक या दो दिन में वे शिमला वापस आ जाएंगे.
नरेश चौहान ने बताया कि "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वास्थ्य अब बिलकुल ठीक है. वे एक या दो दिन में शिमला वापस आ जाएंगे. वहीं, सीएम सुक्खू पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के जरुरी काम निपटा रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार सीएम को स्वास्थ्य बिलकुल ठीक हैं और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अब वे आईसीयू से बाहर आ गए हैं और प्राइवेट वार्ड में आराम कर रहे हैं. शिमला आने के बाद वे डॉक्टर्स के दिशानिर्देशों के अनुसार अपना काम शुरू करेंगे."