हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM Sukhu Health Update: सीएम सुखविंदर सुक्खू की हेल्थ में सुधार, इस दिन मिलेगी AIIMS दिल्ली से छुट्टी - सीएम सुखविंदर सुक्खू हेल्थ अपडेट

CM Sukhu Health Update: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का पिछले कई दिनों से एम्स दिल्ली में इलाज चल रहा है. उनके हेल्थ अपडेट को लेकर सीएम मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीएम की सेहत में काफी सुधार हैं. अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. एक या दो दिन में सीएम सुक्खू शिमला वापस आ जाएंगे. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 4:23 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछले कई दिनों से एम्स दिल्ली में भर्ती हैं. पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें आईजीएमसी शिमला से एम्स दिल्ली रेफर किया गया था. जहां उनके स्वास्थ्य में सुधार है. डॉक्टरों ने उन्हें एहतियातन अस्पताल में रखा है और आराम करने की सलाह दी है. वहीं, सीएम सुक्खू के हेल्थ को लेकर उनके प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने जानकारी दी है. उनके अनुसार सीएम सुक्खू की तबीयत अब ठीक है. एक या दो दिन में वे शिमला वापस आ जाएंगे.

नरेश चौहान ने बताया कि "मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वास्थ्य अब बिलकुल ठीक है. वे एक या दो दिन में शिमला वापस आ जाएंगे. वहीं, सीएम सुक्खू पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के जरुरी काम निपटा रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार सीएम को स्वास्थ्य बिलकुल ठीक हैं और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. अब वे आईसीयू से बाहर आ गए हैं और प्राइवेट वार्ड में आराम कर रहे हैं. शिमला आने के बाद वे डॉक्टर्स के दिशानिर्देशों के अनुसार अपना काम शुरू करेंगे."

बता दें कि 25 अक्टूबर की रात पेट में दर्द की शिकायत के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को आईजीएमसी शिमला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने जांच में पाया कि उनके पेट में इंफेक्शन है. जिसके बाद आईजीएमसी के डॉक्टरों ने सीएम सुक्खू को एम्स दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. सीएम सुक्खू पिछले कई दिनों से एम्स दिल्ली में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वर्तमान में सीएम के हेल्थ में काफी सुधार हुआ है और वो पूरी तरह स्वस्थ हैं. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:अब कैसी है सीएम सुक्खू की तबीयत, जानिए AIIMS दिल्ली के डॉक्टरों ने क्या दी सलाह?

ABOUT THE AUTHOR

...view details