शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निराश्रित बेटी नक्षत्रा को घर बनाने के लिए जमीन के दस्तावेज दिए. मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत निराश्रित बेटी नक्षत्रा को भवन निर्माण के लिए तीन बिस्वा जमीन मिलेगी. इसके दस्तावेज सीएम सुक्खू ने शिमला में प्रदान किए. नक्षत्रा सिंह वर्तमान में बिलासपुर जिला के सदर उपमंडल के तहत निदेशालय महिला एवं बाल विकास के वुमेन वर्किंग होस्टल में रह रही हैं. इस योजना के तहत भवन निर्माण के लिए भूमि प्राप्त करने वाली वह जिला बिलासपुर की पहली लाभार्थी हैं.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नक्षत्रा सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नक्षत्रा सिंह को स्टार्टअप के तहत लघु उद्योग के लिए भी दो लाख रुपये की धनराशि भी मिली है. ये राशि मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के तहत प्रदान की गई है. इस स्टार्टअप में नक्षत्रा सिंह ने तीन महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया है.