शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली जा रहे हैं. कुल्लू से मुख्यमंत्री सीधे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. दिल्ली में सीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और उन्हें प्रदेश में आई आपदा के हालातों से अवगत करवाएंगे. इसके अलावा सीएम सुक्खू पार्टी के केंद्रीय नेताओं से भी मिलेंगे और अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
दिल्ली रवाना होंगे CM: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज कुल्लू में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. जिसके बाद सीएम सुक्खू सीधा दिल्ली के लिए रवाना होगें. दिल्ली में 2 अगस्त को इंडिया एक्सपो इवेंट में सीएम सुक्खू के शामिल होने की संभावना है. इसके बाद 3 अगस्त को कांग्रेस आलाकमान के कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
PM से मुलाकात करेंगे CM:इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी भेंट कर सकते हैं. सीएम की ओर से दोनों नेताओं से मिलने का समय मांगा गया है. हालांकि अभी तक इसका समय नहीं दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों में उनको मिलने का समय मिल सकता है. मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के दौरान मुख्य सचिव सहित कई दूसरे अधिकारी भी साथ रहेंगे.
आपदा से नुकसान की रिपोर्ट करेंगे पेश: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष हिमाचल में आपदा से हुए नुकसान की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल में नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार की है, जो कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के सामने रखी जाएगी. इस दौरान सीएम सुक्खू हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुए नुकसान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और आर्थिक मदद करने का मसला उठाएंगे.
हिमाचल आपदा से करोड़ों का नुकसान: प्रशासनीय आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अब तक करीब 5700 करोड़ रुपए का नुकसान आंका जा चुका है. जबकि कई क्षेत्रों में तबाही का आकलन करना अभी बाकी है. हालांकि नुकसान का आंकड़ा आठ हजार करोड़ तक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. हिमाचल में भारी बारिश से आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात की थी.
केंद्र से राहत राशि मिलने की उम्मीद: इस दौरान पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सीएम सुक्खू को आपदा की इस घड़ी में मदद का भरोसा दिया है. हालांकि केंद्र की ओर से हिमाचल को करीब 360 करोड़ की राशि जरूरी जारी की गई है, लेकिन यह हर साल मिलने वाली राशि का ही हिस्सा है. आपदा को देखते हुए हिमाचल ने केंद्र से अलग से अंतरिम राहत राशि की डिमांड की है. हिमाचल में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार की एक टीम प्रदेश का दौरा कर चुकी है. 3 दिनों तक केंद्रीय टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके नुकसान का जायजा लिया है. केंद्र सरकार को केंद्रीय टीम ने अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी है. ऐसे में हिमाचल को केंद्र सरकार से अंतरिम राहत राशि मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:Nitin Gadkari visit Kullu: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का हिमाचल दौरा, कुल्लू-मनाली में बाढ़ से हुए नुकसान का लेंगे जायजा