शिमला:हिमाचल में आपदा प्रभावितों को सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार 24 घंटे के भीतर सहायता राशि देगी. प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि तुरंत जारी करने के निर्देश दिए हैं. सरकारी की ओर से इस बारे में सभी डीसी को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. निदेशक एवं विशेष सचिव राजस्व सुदेश मोक्टा ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा के कारण मृत्यु होने पर मृतक के निकटस्थ सबंधी को 24 घंटे के भीतर सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. (CM Sukhu decision on disaster affected people)
प्राकृतिक आपदा के कारण मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का प्रावधान है. इसमें से 25 हजार रुपये की सहायता राशि 24 घंटे के भीतर और शेष राशि भी चार दिन के भीतर जारी कर दी जाएगी. पूर्व में यह राशि जारी होने में अधिक समय लगता था. सुदेश मोक्टा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों यदि वह आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर नहीं होते हैं, तो उन्हें न्यूनतम 5000 रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.