शिमला: हिमाचल प्रदेश में लघु उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए सुखविंदर सरकार ने मुख्यमंत्री लघु दुकानदार कल्याण योजना शुरू करने का फैसला लिया है. इससे कौशल आधारित श्रमिकों को भी बढ़ावा मिलेगा. इस योजना के तहत सरकार लघु उद्योगों को 50 हजार रुपये तक के ऋण पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी.
लघु उद्योगों के लिए योजना: इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि प्रदेश सरकार की ये पहल छोटे और मध्यम उद्यमियों के लिए वरदान साबित होगी. अकसर पैसों की कमी के चलते ये छोटे उद्यमी अपने व्यवसाय को आगे नहीं बढ़ा पाते हैं. जिससे उनके लिए व्यावसायिक रूप से तरक्की की राहें बंद हो जाती हैं. इस समस्या के समाधान के लिए के लिए और लघु उद्यमियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने बिना सुरक्षा जमानत के ऋण की योजना तैयार की है.
इन लघु उद्योगों को मिलेगा लाभ:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एमएमएलडीके योजना छोटे उद्यमों और कौशल-आधारित श्रमिकों जैसे मोची, दर्जी, बार्बर, मोबाइल रिपेयरिंग विक्रेता, सब्जी व फल विक्रेता और ग्रामीण क्षेत्रों में अपना व्यवसाय करने वाले छोटे उद्यमियों को लाभ पहुंचाने के लिए तैयार की गई है. योजना के शुरुआती चरण में 18-55 वर्ष के आयु वर्ग के 75,000 व्यक्तियों को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
Online आवेद प्रक्रिया होगी तैयार:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 40 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है. डिजिटल टेक्नॉलजी एंड गवर्नेंस विभाग द्वारा इसके लिए एक ऑनलाइन आवेदन प्रणाली तैयार की जाएगी, जिसके जरिए से पूरी लोन अप्रूवल प्रक्रिया के लिए आवेदन किया जा सकेगा. यह पहल छोटे उद्यमियों के सशक्तिकरण और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती बनाएगी.
ये भी पढे़ं:Himachal Disaster: सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, आपदा प्रभावित परिवार को फ्री LPG कनेक्शन किट, 31 मार्च 2024 तक मुफ्त राशन