हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना के संजीव कुमार को मौत के बाद सऊदी अरब में दफनाया, सीएम ने विदेश मंत्रालय में उठाया मामला - राज्य सरकार

ऊना निवासी संजीव कुमार के अवशेषों को वापस लाने के लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से मामला उठाया है. मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर मामले की जानकारी की है.

cm jairam thakur
फोटो.

By

Published : Mar 17, 2021, 10:52 PM IST

शिमलाःऊना जिले के मोहल्ला गुरुसर वार्ड नंबर-2 के निवासी संजीव कुमार के अवशेषों को वापस हिमाचल लाने के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर मामला उठाया है. जिससे उनका अंतिम संस्कार हिंदू परंपराओं के अनुसार किया जा सके.

केंद्रीय विदेश मंत्री को लिखा पत्र

केंद्रीय विदेश मंत्री को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि संजीव कुमार 1999 से सऊदी अरब में मैसर्स सलीम अब्दुल्ला साद-अल-साकर के साथ ट्रक ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे और इस वर्ष 24 जनवरी को जद्दाह क्षेत्र के बेस अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई.

परिवार ने भारतीय दूतावास से किया संपर्क

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद उनके परिवार ने भारतीय दूतावास से संपर्क किया, ताकि मृतक के शवों को हिंदू संस्कार के अनुसार दाह संस्कार के लिए भारत लाया जा सके. हालांकि 18 फरवरी, 2021 को कंपनी के मालिक ने शोक संतप्त परिवार को सूचित किया था कि उन्होंने कब्रिस्तान में संजीव कुमार के शरीर को दफन कर दिया है. उन्होंने मृत्यु प्रमाण पत्र और दफनाने की एक प्रति भी परिवार को भेज दी.

संजीव कुमार के अवशेषों को वापस लाने की मांग

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार और राज्य सरकार ने विदेश मंत्रालय के साथ इस मामले में धार्मिक सिद्धांतों के खिलाफ शव दफनाने के बारे में जानकारी दी है और मंत्रालय से अनुरोध किया है कि संजीव कुमार के अवशेषों को वापस लाने के मामले में हस्तक्षेप करें, ताकि हिंदू धर्म के अनुसार उनका दाह संस्कार किया जा सके.

पढ़ें:रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details