हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस लापता युवक को ढूंढने की कर रही है पूरी कोशिश: CM जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष दो महीनों से लापता हुए युवक का मुद्दा भी उठा. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा कि पुलिस और सरकार युवक को ढूंढने में हर संभव प्रयास कर रहे हैं. जानिए पूरी खबर.

CM said that  Police is trying its best to find shumham
पुलिस लापता युवक को ढूंढने की कर रही है पूरी कोशिश

By

Published : Jan 23, 2020, 6:49 PM IST

शिमला: जिला शिमला मे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष दो महीनों से लापता हुए युवक का मुद्दा भी उठा. इस पर सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश सरकार और पुलिस लापता युवक को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि पुलिस जल्द ही मामले में सफलता हासिल करेगी.

सीएम जयराम ने कहा कि कि शुभम 30 नवंबर 2019 से लापता है. शुभम के साथ अंतिम समय में जो युवक साथ था पुलिस द्वारा उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है. टेस्ट में युवक की बात सही पाई गई है, लेकिन बात पुख्ता करने के लिए एसपी शिमला को नार्को टेस्ट के लिए कहा गया है. अब उसी युवक का नार्कोटेस्ट करवाया जा रहा है. लेकिन इसकी इजाजत अभी नहीं मिली है. जैसे ही युवक नार्को टेस्ट की इजाजत देता है हम इस टेस्त को करवाने के लिए तैयार हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, मामले को लेकर डीजीपी पुलिस सीता राम मर्डी ने कहा कि पुलिस शुभम को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रही है. आधा जंगल पुलिस ने छान दिया है, लेकिन बर्फ गिरने के कारण आधा जंगल छूट गया है. अब जैसे ही बर्फ पिघलती है तो पुलिस सर्च अभियान फिर से शुरू करेगी.

गौरतलब है कि रोहडू का शुभम 30 नवंबर 2019 से लापता है. वह दोस्तों के साथ रैली में गया था. इस दौरान 30 नवंबर 2019 की रात को ठियोग के देहा थाना क्षेत्र के तहत धार के जंगल में शुभम रहस्मयी तरीके से लापता हो गया था. शुभम का सुराग दो माह बीत जाने के बाद भी नहीं लग पाया है. पुलिस के अलावा, स्थानीय लोगों ने शुभम की तलाश में जंगल छान मारे, लेकिन, अभी तक सफलता नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: गरीबी से लड़कर लुदरमणि ने हासिल किया गोल्ड मेडल, सरकारी नौकरी का सपना हुआ साकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details