हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव परिणाम के बाद जश्न पर लगेगी रोक, CM ने कही ये बात - हिमाचल में कोरोना मामले

सीएम जयराम ने साफ शब्दों में कहा कि अगर प्रदेश में कोरोना मामले इसी गति से बढ़ते रहे तो जश्न पर रोक लगाई जाएगी. इसके साथ ही चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान दिया जाएगा.

सीएम जयराम
सीएम जयराम

By

Published : Dec 4, 2020, 8:02 PM IST

शिमला: प्रदेश में अगर कोरोना संक्रमण इस तरह से ही बढ़ता रहा तो सरकार आने वाले पंचायत चुनावों में सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान देगी. इसके अलावा जीत के जश्न पर भी विराम लगने वाला है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नजर रख रही है अगर पंचायत चुनाव तक यही हाल रहा तो चुनावों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एसओपी और जश्न पर रोक लगाई जाएगी.

वीडियो

पंचायत चुनाव एक्ट के प्रावधान के अनुसार किए जाते हैं. कोविड मामले अगर इसी प्रकार रहे तो मतदान वाले दिन सामाजिक दूरी बनाए रखने के मामले में चुनाव आयोग से चर्चा करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि तीन साल का सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसे सादे कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा. अगर कोविड के मामले बढ़ते हैं तो कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल भी हो सकता है. इस पर 15 दिसंबर के बाद ही कोई फैसला हो सकता है.

हाइकोर्ट के सुझावों पर करेंगे विचार

सीएम ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता प्रचुर मात्रा में है. अतिरिक्त सिलेंडर की मांग पूरा करने के लिए गंभीरता से कदम उठाए जा रहे हैं. प्रदेश में तीनों प्री फेब्रिकेटिड अस्पताल 15 दिन में बनकर तैयार हो जाएंगे.

इससे कोरोना से पीड़ित मरीजों को उनके नजदीकी क्षेत्रों में स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. कोरोना के इलाज में जुटे डाक्टर्स व अन्य स्टाफ को विशेष रूप से चेतावनी दी गई है कि इस दौरान कोई कोताही न बरतें. अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी.

मरीजों की सुविधा के लिए अतिरिक्त 30 एंबुलेंस उपलब्ध करवाई गई हैं. बर्फबारी से प्रभावित होने वाले जिलों को चार-चार फोर व्हील ड्राइव एंबुलेंस हायर करने के निर्देश दिए हैं. इसमें रोहड़ू, कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर शामिल हैं.

घर पर रहने वाले कोरोना मरीजों को ऑक्सीमीटर के साथ दवाओं की किट मुहैया करवाई जा रही है. प्रदेश में सभी प्रकार के आयोजनों में 50 लोगों को शामिल करने की अनुमति के साथ प्राइवेट लैब में टेस्ट करवाने पर गंभीरता से काम किया जा रहा है. ऐसी लैब में बाकी राज्यों की अपेक्षा कम दर पर कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे. मरीजों की देखभाल के लिए मौके पर तैनात डॉक्टर दिन में तीन बार दौरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details