शिमला: हिमाचल के बेरोजगारों को सरकार रोजगार का अवसर देने जा रही है. प्रदेश सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री ग्रामीण कौशल योजना शुरू करेगी. इसके तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को उनकी पसंद के मुताबिक प्रशिक्षण देगी.
हिमाचल में जल्द शुरू होगी ये योजना, युवाओं को प्रशिक्षण के साथ मिलेंगे 5 हजार - shimla news
हिमाचल के बेरोजगारों को सरकार रोजगार का अवसर देने जा रही है. प्रदेश सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री ग्रामीण कौशल योजना शुरू करेगी. इसके तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को उनकी पसंद के मुताबिक प्रशिक्षण देगी.
वहीं, प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को पांच हजार रुपये प्रति माह मिलेंगे. प्रशिक्षण देने वाले को सरकार 1500 रुपये प्रति महीना देगी. इसकी जानकारी पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शिमला में दी. मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है. इसके लिए जल्द ही मुख्यमंत्री ग्रामीण कौशल योजना शुरू की जाएगी. प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं को अपना काम खोलने के लिए भी सरकार मदद करेगी.
प्रशिक्षण के चयन के लिए बाकायदा कमेटी का गठन किया जाएगा. कंवर ने कहा कि आज के दौर में युवा अपना पुश्तैनी काम छोड़ रहे हैं, जिससे युवाओं में बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को ऐसे काम करने के लिए प्रेरित करेगी.