शिमला: स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के अवसर पर अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शिमला नहीं आएंगे. निजी व्यवस्थाओं के चलते उनका शिमला आने का कार्यक्रम रद्द हो चुका है. इस अवसर पर अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर समेत हिमाचल से सभी सांसद भी मौजूद रहेंगे.
सीएम ने रिज मैदान का दौरा किया
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को शिमला के रिज का दौरा कर सोमवार को आयोजित होने वाले पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने इस समारोह को सफल और यादगार बनाने के लिए अधिकारियों को व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि समारोह के दौरान आम जनता और पर्यटकों को कोई असुविधा न हो.
सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदर्शनी स्थल का भी दौरा किया. सीएम ने संबंधित अधिकारियों को प्रदर्शनी को रोचक और आकर्षक बनाने के दिशा-निर्देश दिए ताकि लोगों को राज्य की 50 वर्ष की स्वर्णिम विकास यात्रा की झलक मिल सके. कार्यक्रम के दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 50 साल पहले हिमाचल की छवि को लेकर प्रदेश सरकार की लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे. वहीं, मंच से मुख्य अतिथि की ओर से डाक टिकट के साथ पुस्तक विमोचन कॉफी कॉपी बुक का भी विमोचन किया जाएगा.
सीएम ने रिज मैदान का दौरा किया सरकार साल भर 51 कार्यक्रमों का करेगी आयोजन
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी भी उन्हें इस कार्यक्रम में लाने का प्रयास किया जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उनके आने का कार्यक्रम प्रदेश सरकार के पास पहुंच चुका है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान पूरे वर्ष भर प्रदेश सरकार कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी. पूरे वर्ष भर प्रदेश सरकार 51 कार्यक्रमों का आयोजन वर्ष भर करती रहेगी. हिमाचल के लोगों को समर्पित रहेगा. यह साल और जिन लोगों ने हिमाचल को संजोने में अपना योगदान प्रदान किया और वह अभी भी जीवित हैं, उन्हें प्रदेश सरकार सम्मानित करेगी. वर्ष भर समाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाले लोगों भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हमीरपुर में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे गोविंद ठाकुर