हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संविधान दिवस पर सीएम ने याद किए डॉ. भीमराव अंबेडकर, देश सदैव आपका आभारी रहेगा - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

राजधानी शिमला में संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया. जानिए क्या कहा सीएम जयराम ठाकुर ने.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Nov 26, 2019, 3:48 PM IST

शिमला: संविधान दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि संविधान निर्माण में डॉ. अम्बेडकर की महत्वपूर्ण भूमिका है. देश सदैव उनका आभारी रहेगा.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि संविधान एक ऐसी व्यवस्था है जिसके अनुसार पूरा देश चलता है और व्यवस्थित रूप से चला हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी को संविधान का पालन करना चाहिए और संविधान के अनुसार ही कार्य करना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारी पर मारपीट करने के आरोप, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

बता दें कि संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है. इस दिन भारत के संविधान मसौदे को अपनाया गया था. 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू होने से पहले 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया था. संविधान सभा के सदस्यों का पहला सेशन 9 दिसंबर 1947 को आयोजित हुआ था. संविधान सभा के 207 सदस्य थे. सरकार ने 19 नवंबर 2015 को राजपत्र अधिसूचना की सहायता से 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details