हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहाड़ी बाबा कांशीराम की 138वीं जयंती, ऑनलाइन आयोजित हुआ राज्यस्तरीय समारोह - Pahari Gandhi Baba Kanshi Ram

कोविड-19 के इस संकट के बीच पहली बार राज्यस्तरीय जयंती समारोह को ऑनलाइन करवाया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहाड़ी गांधी बाबा कांशीराम की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी ऑनलाइन ही पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम की जयंती पर अपना संदेश प्रदेशवासियों को दिया. इस आयोजन में लेखकों और कवियों को आमंत्रित किया गया था

CM
CM

By

Published : Jul 11, 2020, 9:30 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहाड़ी गांधी बाबा कांशीराम की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा है. उन्होंने कहा कि बाबा कांशीराम ने गीतों व कविताओं के माध्यम से स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए जन जागरण अभियान चलाया. उनका पूरा जीवन जेल में बीता है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी की ओर से प्रतिवर्ष 11 जुलाई को पहाड़ी गांधी बाबा कांशीराम जयंती समारोह का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण उनकी जयंती फेसबुक के माध्यम से आयोजित की जा रही है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष पहाड़ी गांधी स्मारक बनाने की घोषणा की गई थी. घोषणा के अंतर्गत मकान और भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. बता दें कि पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम की जयंती पर शनिवार को हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी की ओर राज्य स्तरीय जयंती समारोह आयोजित किया गया.

कोविड-19 के इस संकट के बीच पहली बार राज्यस्तरीय जयंती समारोह को ऑनलाइन करवाया गया. इस राज्य स्तरीय समारोह में प्रतिभागियों के रूप में लेखक और कवि सम्मलित हुए. वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी ऑनलाइन ही पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम की जयंती पर अपना संदेश प्रदेशवासियों को दिया.

इस आयोजन में लेखकों और कवियों को आमंत्रित किया गया था, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. अकादमी के फेसबुक पेज पर ही यह जयंती समारोह लाइव चलाया जाएगा, जिसमें लेखक और कवियों भाग ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details