शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 24 वर्षीय जवान प्रशांत ठाकुर की शहादत पर शोक व्यक्त किया है. शहीद प्रशांत ठाकुर सिरमौर जिला के धारटीधार क्षेत्र की ग्राम पंचायत भनेत हल्दवाड़ी के ठाकर गुआना गांव के निवासी थे. वह जम्मू कश्मीर के बारामुला में आंतकवादियों से मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए.
CM ने शहीद प्रशांत ठाकुर को दी श्रद्धांजलि, कहा: उनके बलिदान को सदैव रखा जाएगा याद - shimla news
जम्मू कश्मीर के बारामुला में आंतकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए 24 वर्षीय प्रशांत ठाकुर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने कहा कि प्रशांत ठाकुर एक सच्चे योद्धा थे, देश के लिए उनके शौर्य और बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा.
फोटो
सीएम जयराम ठाकुर ने अपने शोक संदेश में कहा कि शहीद प्रशांत ठाकुर ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अद्वितीय साहस का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत ठाकुर एक सच्चे योद्धा थे, देश के लिए उनके शौर्य और बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा.
मुख्यमंत्री ने परमात्मा से शहीद की आत्मा की शांति और उनके परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.