शिमलाः स्कूल बस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. सीएम ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम मृतकों के परिजनों का साथ है.
सीएम ने कहा कि हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जाएगी और इसकी जांच के आदेश दे दिए गए है. जांच के बाद जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी. शिमला में सीएम जयराम के साथ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज भी मौजूद रहे. सुरेश भारद्वाज सीएम से पहले आईजीएमसी पहुंचे थे, जिन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
जयराम ठाकुर, सीएम, हि,प्र. बता दें कि राजधानी शिमला में एचआरटीसी की बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी जो झांझीडी में खाई में जा गिरी. एचआरटीसी की ये बस में चेल्सी स्कूल के बच्चे ले जा रही थी. खलीनी के झांझीडी में ये हादसा पेश आया. हादसे में चालक सहित 3 की मौत हो गई है, जबकि कई बच्चे घायल हुए हैं. जिनमें से 2 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.
सड़क हादसे के बाद प्रशासन और सरकार के खिलाफ स्थानीय लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. लोगों ने शिमला में चक्का जाम करने की भी कोशिश की. जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों में के बीच हल्की धक्का मुक्की भी हुई. लोगों के विरोध प्रदर्शन में वहां खड़ी कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है.