हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के नियंत्रण से बाहर होता जा रहा कोरोना, CM बोले नहीं हो रही सोशल डिस्टेंसिंग - प्रदेश में कोरोना संक्रमण

प्रदेश में कोरोना संक्रमण सरकार के नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण मौत से लगातार बढ़ते मामलों ने प्रदेश की जनता को मुश्‍किल में डाल दिया है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Nov 6, 2020, 11:05 PM IST

शिमला: अनलॉक के तहत छूट दिए जाने के कारण प्रदेश में कोरोना संक्रमण सरकार के नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण मौत से लगातार बढ़ते मामलों ने प्रदेश की जनता को मुश्‍किल में डाल दिया है.

पिछले एक सप्‍ताह से प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों में व कोरोना मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदम नाकाफी साबित हो रहे हैं. सरकार ने लोगों को उनको अपने हाल पर छोड़ दिया है.

वीडियो

इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ा दिया है. प्रतिदिन करीब 5 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं, लेकिन फिर भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोरोना में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसे लोग संक्रमित हो गए हैं जो अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं और उनकी मौत हो रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सावधानी एक मात्र रास्ता है. दिल्ली और अन्य राज्यों में भी लगातार मामले बढ़े हैं. लेकिन सावधानी अपनाना जरूरी है. सरकार ने शादियों की छूट दी लेकिन लोग सावधानी नहीं अपना रहे हैं. हमने कहा कि शादियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या कम होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.

इस विषय में हम अधिक नहीं उलझ सकते. कई जगह 3 हजार तक लोग शामिल हो रहे हैं. हम अधिक सख्ती करें वो भी अच्छा नहीं लगता है. हालांकि प्रदेश सराकर ने कोरोना से निपटने के लिए अब जागरूकता अभियान चलाया है, लेकिन इस अभियान का जमीन पर असर देखने को नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details