शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धर्मशाला में सुविधा केंद्र स्थापित करने पर विचार कर रही हैं, ताकि उन क्षेत्र के अभ्यर्थियों को शिमला के चक्कर न काटने पड़ें.
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में 1.75 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित आधुनिक ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा केंद्र का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आईटी के प्रभावी इस्तेमाल से ना केवल कठिन कार्य को समय से पूरा किया सकता है, बल्कि अभ्यर्थियों का विश्वास भी आयोग पर बढ़ेगा. इस भवन के निर्माण से आयोग ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों परीक्षाएं खुद ही करवा सकेगा. इससे पहले आयोग ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करवाने के लिए प्राइवेट लैब पर निर्भर करता था. इस परीक्षा केंद्र में 350 अभ्यार्थी एक ही समय में ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं.