हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम ने शांता कुमार को दी जन्मदिन की बधाई, दीर्घायु की कामना

85 साल के हुए हिमाचल के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर शांता कुमार को दी बधाई.

सीएम जयराम से मुलाकात करते शांता कुमार

By

Published : Sep 12, 2019, 3:09 PM IST

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार को उनके 86वें जन्मदिन पर ट्वीट कर बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जयराम ने शांता कुमार के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की है.

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले शांता कुमार ने चुनावी राजनीति से संन्यास ले लिया है, लेकिन गैर चुनावी राजनीति में वो अब भी भाजपा के लिए काम कर रहे हैं. शांता कुमार ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में आदर्शों की राजनीती की. देश और प्रदेश की राजनीति में उन्हें भविष्य में भी ईमानदार नेता के रूप में हमेशा याद रखा जाएगा. वहीं, परिवारवाद की राजनीति से शांता कुमार हमेशा दूर रहे.

12 सितंबर1934 को जिला कांगड़ा के गढ़जमूला में जगन्नाथ शर्मा और कौशल्या देवी के घर जन्मे हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने अपने राजनीतिक करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे. उन्होंने पंचायत पंच का चुनाव जीतकर साल 1963 में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की जिसके बाद उन्होंने प्रदेश के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री से होकर केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल तक का सफर तय किया.

एक ईमानदार नेता होने के साथ शांता कुमार एक अच्छे लेखक के तौर पर भी जाने जाते हैं. उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं. वर्तमान में वो अपनी आत्मकथा पर काम कर रहे हैं जो इस साल के अंत में पूरी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details