शिमला: सीएम जयराम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 69वें जन्मदिन पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. ट्वीट कर बधाई देते हुए सीएम जयराम ने कहा कि देवभूमि हिमाचल के लोगों की तरफ से पीएम मोदी को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं.
सीएम जयराम ने PM को जन्मदिन पर दी बधाई, 'हिमाचल को मोदी का हमेशा से मिला मार्गदर्शन' - भारत के 14वें प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 69वें जन्मदिन पर सीएम जयराम ने ट्वीट कर हिमाचलवासियों की तरफ से बधाई व शुभकामना संदेश दिया है. 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वाडनगर में भारत के 14वें प्रधानमंत्री का जन्म हुआ था.
सीएम जयराम और पीएम मोदी
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी का जीवन त्याग, समर्पण और सेवा का प्रतीक है. हिमाचल प्रदेश को पीएम मोदी का हमेशा से मार्गदर्शन और आर्शीवाद मिलता रहा है. भगवान उनको स्वस्थ और दीर्घायु दे. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वाडनगर में हुआ था. वो साल 2014 में भारत के 14वें प्रधानमंत्री बने थे. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके मार्गदर्शन में भाजपा ने दूसरी बार रिकॉर्ड जीत हासिल कर केंद्र में अपनी सरकार बनाई.