शिमला: हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया है. वीरभद्र सिंह के निजी आवास हॉलीलॉज पर उनके शुभचिंतकों का आना शुरू हो गया है. वीरभद्र सिंह के जन्मदिन पर उन्हें हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने भी शुभकामनाएं दी हैं.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्विटर और फोन से माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को बधाई दी. सीएम ने टवीट कर कहा कि मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूँ. इसी तरह प्रदेश भर के नेताओं ने उन्हें शुभकामना संदेश दिए हैं.
कोरोना संकट को चलते पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह सादगी के साथ ही जन्मदिन मनाएंगे. लोगों से जन्मदिन की बधाई फोन पर देने की अपील की गई है. हर साल उनके जन्मदिन पर प्रदेश भर से लोग उन्हे शुभकामनाएं देने पहुंचते हैं, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजा वीरभद्र के प्रशंसकों को फोन के माध्यम से ही शुभकामनाएं देने का आग्रह किया गया है.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह आज 86 साल के हो गए हैं. वीरभद्र सिंह का जन्मदिन 23 जून सन 1934 को हुआ था. हिमाचल की राजनीति का जिक्र वीरभद्र सिंह के बिना अधूरा माना जाता है. पांच दशक से भी अधिक समय से राजनीति में सक्रिय वीरभद्र सिंह को बेझिझक हिमाचल के राजनीतिक साम्राज्य का राजा कहा जा सकता है.